Jaivardhan News

Protest of traders : भीम में फोरलेन पर ओवरब्रिज नहीं बनाने पर सड़क पर लोग, निकाली रैली

Road Problem https://jaivardhannews.com/protest-of-traders-road-problem-in-rajsamand/

Protest of traders : राजसमंद जिले के भीम कस्बे से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 58 के निर्माणाधीन फोरलेन में ओवरब्रिज की बजाय बंद पुलिया बनाने के विरोध में क्षेत्रीय लोग व व्यापारी सड़क पर उतर आए। आक्रोशित लोगों ने रैली निकालकर उपखंड कार्यालय पहुंचे, जहां विरोध प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी दी कि ओपन ओवरब्रिज का निर्माण नहीं किया गया, तो क्षेत्रीय उग्र आंदोलन करेंगे, जिसके लिए हाइवे ऑथोरिटी व प्रशासन ही जिम्मेदार रहेगा। एसडीएम ने उनकी मांग को हाइवे ऑथोरिटी व प्रशासन के उच्चाधिकारियों को भेजकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Rajsamand news today : राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा गोमती से ब्यावर तक निर्माणाधीन फोरलेन के तहत भीम में बड़ाखेड़ा रोड से पाटिया तक बंद पुलिया बनाने का कार्य शुरू किया जाने लगा, जबकि क्षेत्रीय लोग पहले से ओपन ब्रिज की मांग कर रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों की मांग पर जनप्रतिनिधियों ने भी ओपनब्रिज बनाने का ही आश्वासन दिया, लेकिन अब हाइवे ऑथोरिटी की कंपनी द्वारा बंद पुलिया का निर्माण शुरू करने की कार्रवाई की जा रही है। इस पर आक्रोशित लोगों ने भीम कस्बे में रैली निकालकर हाइवे ऑथोरिटी व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। फिर उपखंड कार्यालय भीम के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया। बाद में आक्रोशित लोगों के प्रतिनिधि मंडल ने उपखंड अधिकारी दूदाराम हुड्डा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि एलिवेटेड रोड बनाया जाए, ताकि भीम कस्बे का बाजार प्रभावित नहीं हो, वरना न सिर्फ लोकल मार्केट खत्म हो जाएगा, बल्कि स्थानीय लोगों की आवाजाही भी मुश्किल हो जाएगी। साथ ही कई लोग बेराेजगार हो जाएंगे। इसलिए भीम कस्बे के भविष्य को देखते हुए ओपन ब्रिज यानि एलिवेटेड रोड का ही निर्माण किया जाए। अगर बंद ब्रिज का निर्माण हुआ, तो हाइवे किनारे का सारा कारोबार ठप हो जाएगा और लोगों की रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो जाएगा। खास तौर से चाय की थड़ी, भोजनालय, किराणा, रेस्टोरेंट, ट्रावेल्स ऑफिस, सब्जी विक्रेता, टायर पंचर आदि दुकानें है, जिनका कारोबार बिल्कुल ही बंद हो जाएगा। इस तरह सभी व्यापारियों ने हाइवे ऑथाेरिटी के साथ प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। बंद पुलिया निर्माण होने से कस्बो दो भागों में बंट जाएगा और लोगों की आवाजाही भी मुश्किल हो जाएगी। इस दौरान पारसमल मुणोत, कुलदीप टांक, मदनलाल जीनगर, रमेश मेवाडा, तारालाल जांगिड़, मनीष सोनी, खुमानसिंह, लक्ष्मणसिंह, फतेहलाल जीनगर, पिंटू सांखला, रोशनलाल पितलिया, सुभाष चौपड़ा, राजेंद्र सेन, निक्की आहूजा, श्यामसिंह राठौड़, माणक दलाल आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : Kidnapping case : बहन के पास सो रहे अपने ही भांजे का मामा ने कर लिया किडनैप, अपहरण की वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Road Problem Rajsamand : उप मुख्यमंत्री से भी मिला प्रतिनिधि मंडल

Road Problem Rajsamand : निर्माणाधीन फोरलेन के तहत भीम कस्बे में बंद ब्रिज का निर्माण करने के विरोध में व्यापारियों व क्षेत्रीय लोगों ने राजसमंद में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि आप जब सांसद थे, तब से उनकी मांग ओपन ब्रिज की रही है। इस पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि उनके द्वारा तो शुरू से ही भीम कस्बे में एलिवेटेड रोड की ही पैरवी की गई है। अब फिर से हाइवे ऑथोरिटी को लिखकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Bhim News Today : व्यापारियों ने दिया उग्र आंदोलन का अल्टीमेटम

Bhim News Today : भीम कस्बे के व्यापारियों व लोगों ने उपखंड अधिकारी दूदाराम हुड्डा को ज्ञापन देकर उग्र आंदोलन का अल्टीमेटम दे दिया। लोगों का कहना है कि हाइवे ऑथोरिटी द्वारा बंद पुलिया बनाया जाएगा, तो भीम का मार्केट पूरा खत्म हो जाएगा। इसलिए एलिवेटेड रोड ही बनाने देंगे। अगर प्रशासन व हाइवे ऑथोरिटी ने उनकी बात नहीं सुनी, तो सभी लोग उग्र आंदोलन करेंगे। मार्केट बंद रख कर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

Author

Exit mobile version