Protest on Panther Attack : राजसमंद जिले के पिपलांत्री पंचायत के अंडेला में सोमवार दोपहर बकरियां चरा रही महिला का शिकार करने के बाद शव आरके जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में रखने के बाद पुठोल, मुंडोल, बोरज व पिपलांत्री पंचायतों से सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण पहुंच गए। दो माह में पैंथर के हमले से चार लोगों की मौत और 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने के बावजूद पैंथर को नहीं पकड़ने की बात को लेकर ग्रामीण उग्र हो गए। जिला अस्पताल में एकत्रित लोगों ने शव नहीं उठाने दिया। विवाद बढ़ने पर वन विभाग के उपवन संरक्षक सुदर्शन शर्मा अस्पताल के मोर्चरी में पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने घेराव करते हुए आक्रोश जताया। शाम सात बजे तक भी गतिरोध बना हुआ है और शव मोर्चरी में पड़ा है। फिलहाल मौके पर समझाइश के प्रयास जारी है। Leopard Attack in rajsamand
Rajsamand news today : राजनगर थाना प्रभारी रमेश मीणा ने बताया कि काना तालाब, मोरवड़ निवासी रूकमा बाई (35) पत्नी रामा गमेती अंडेला के पास बीड़ में बकरियां चरा रही थी, तभी दोपहर में करीब सवा एक बजे पैंथर ने हमला कर उसे झाड़ियों में ले गया। घटना के बाद वन विभाग व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही थी, तभी पिपलांत्री, पुठोल, मुंडोल व बोरज पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गए और मोर्चरी से शव नहीं उठाने दिया। ग्रामीणों का कहना था कि आए दिन पैंथर लोगों पर हमले कर रहे हैं और यह चौथी मौत हो चुकी है, लेकिन प्रशासन पैंथर को पकड़ क्यों नहीं रहा है। ग्रामीण बोले कि अब ग्रामीणों के लिए खेत व बीड़ में जाना भी मुश्किल हो गया है। पहले तो रात में ही पैंथर हमला करता था, लेकिन अब तक पैंथर आबादी क्षेत्र में दिन में भी दिखाई देता है और अब चलते दुपहिया वाहन चालकों पर हमला कर रहा है। पद्मश्री व पूर्व सरपंच श्यामसुंदर पालीवाल, महेन्द्रसिंह खारंडिया ने कहा कि बार बार ग्रामीण पैंथर पकड़ने के लिए कह रहे हैं, लेकिन वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया जा रहा है। इस पर उपवन संरक्षक सुदर्शन शर्मा मौके पर पहुंचे और करीब दो घंटे से समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन ग्रामीण कह रहे हैं मौखिक तौर पर झूठे आश्वासन हमें नहीं चाहिए, हमें प्रशासन लिखित में दें कि यह कार्रवाई करेंगे और इतने दिन में पैंथर को पकड़ लेंगे। फिलहाल मौके पर अधिकारियों की समझाइश के प्रयास जारी है और ग्रामीण किसी बात पर सहमत नहीं हुए हैं। चारों पंचायतों के लोग जिला अस्पताल के मोर्चरी के बाहर एकित्रत है। Panther Attack latest news
ये भी पढ़ें : Lepard Attack : राजसमंद में महिला को उठा ले गया पैंथर, झाड़ियों में मिला शव
Panther Attack on Woman : दो थानों का पुलिस जाब्ता तैनात
Panther Attack on Woman :राजसमंद जिला अस्पताल के मोर्चरी में 4 पंचायतों के ग्रामीणों के पहुंचने के बाद कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए राजनगर व कांकरोली थाने से विशेष पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया। राजनगर थाना प्रभारी रमेश मीणा, कांकरोली थाना प्रभारी हनवंतसिंह सोढा मौके पर हैं और समझाइश कर रहे हैं, मगर ग्रामीण अभी तक किसी बात पर सहमत नहीं हुए हैं। फिलहाल अस्पताल के मुख्य द्वार से लेकर मोर्चरी तक पुलिस जाब्ता तैनात है।