Jaivardhan News

Protest Public : राजसमंद के थाने में 4 घंटे का धरना, हनुमान चालीसा पाठ, SP की समझाइश पर हुए शांत

Protest rajsamand 02 https://jaivardhannews.com/protest-public-in-rajnagar-police-station/

Protest Public : राजसमंद शहर में राजनगर थाने के बाहर शुक्रवार सुबह से आक्रोशित लोग धरने पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ करने लग गए। गुरुवार रात दो युवकों से मारपीट करने वाले समुदाय विशेष कतिपय बदमाशों को गिरफ्तार करने की मुख्य मांग थी। लोगों ने हनुमान चालीसा के पाठ करते हुए एकता के जयकारे लगाए। बाद में राजसमंद डीएसपी विवेकसिंह राव ने समझाइश के प्रयास किए, मगर आक्रोशित लोग जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। हालात बेकाबू होते देख जिलेभर का पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया। बाद में एसपी मनीष त्रिपाठी व एडीएम नरेश बुनकर मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों की बात सुनने के बाद तीन दिन की समयावधि में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब लोग शांत हुए। हालांकि आक्रोशित लोगों ने स्पष्ट चेतावनी भी दी कि अगर तीन दिन में भी कार्रवाई नहीं होगी, तो पूरे जिले के लोग सड़क पर उतरेंगे।

Rajsamand Police : बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग शुक्रवार सुबह 7 बजे ही राजनगर थाने के बाहर मुख्य सड़क पर धरना देकर बैठ गए। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करने लग गए। करीब डेढ़ दो घंटे तक शांतिपूर्ण धरना व हनुमान चालीसा पाठ किया गया। फिर राजसमंद पुलिस उप अधीक्षक विवेकसिंह राव पहुंचे और समझाइश के प्रयास किए, मगर लोग जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। बाद में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, राजसमंद उपखंड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता के साथ कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी राजनगर थाने में पहुंच गए। साथ ही राजनगर क्षेत्र के गली मोहल्लों में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया। इस बीच भी राजनगर में अलग अलग जगह से पथराव की अफवाहे चलती रही है, जिससे आक्रोशित लोग थाने से निकल मामू भाणेज रोड की तरफ आगे बढ़ गए। हालात बेकाबू होने की आशंका पर कुंभलगढ़ डीएसपी ज्ञानेंद्रसिंह राठौड़ के नेतृत्व में आधा दर्जन थाना प्रभारी गए और समझाइश करते हुए लोगों को थाने के बाहर या अंदर शांतिपूर्ण धरना देने व प्रदर्शन के लिए समझाया गया। इस बीच एसपी व एडीएम ने आक्रोशित लोगों के प्रतिनिधि मंडल से थाना प्रभारी के कक्ष में वार्ता की और तीन दिन की समयावधि में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब लोग शांत हुए। साथ ही आक्रोशित समाज द्वारा दो युवकों से मारपीट की घटना के अलावा भी राजसमंद शहर के कुछ ज्वलंत मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई की मांग उठाई, जिस पर एसपी व एडीएम ने उचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया, तब लोग शांत हुए। इस तरह सुबह सात बजे से साढ़े 11 बजे तक आक्रोशित लोग राजनगर थाने में धरने पर बैठे और ठोस आश्वासन के बाद उठे। हालांकि समाजजनों ने चेतावनी भी दी कि अगर तीन दिन की समयावधि में कार्रवाई नहीं हुई, तो जिलेभर के लोग सड़क पर उतरेंगे और बड़ा आंदोलन होगा। इस पर एसपी त्रिपाठी ने आश्ववस्त किया कि तीन दिन से पहले ही आरोपियों को पकड़ते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Public Protest : मारपीट के बाद दोनों युवक व परिजन डरे सहमे

Public Protest : राजनगर में यादव मोहल्ले में समुदाय विशेष के कतिपय बदमाशों द्वारा मारपीट के बाद दोनों किशोर डरे व सहमे हुए हैं। पीड़ित दोनों युवक रात को ही राजनगर थाने में पहुंच गए, जिनकी रिपोर्ट लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। इसके अलावा पीड़ित युवकों की मां व अन्य परिजन भी थाने में थे। एक किशोर की मां बोली कि रात को जिस तरह से उनके बेटे के साथ हमला हुआ, वह काफी डराने वाला है। अब गरीब है, अगर समाज व पुलिस प्रशासन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं करेगा, तो कल उनके साथ फिर कोई बड़ी घटना हो सकती है। दोनों युवक की एसपी मनीष त्रिपाठी ने भी पूरी बात सुनी। फिर दोनों किशोर बोले कि हम तो गरीब परिवार वाले हैं, अगर कुछ हो गया, तो उसका परिवार उन आरोपियों से नहीं लड़ सकता है। वे आरोपी कुछ भी कर सकते हैं। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक त्रिपाठी ने कहा कि वे दोनों आश्वस्त रहे, वे खुद उनके साथ है। पुलिस सदैव साथ रहेगी। अगर कहीं भी कोई डराए या संदिग्ध लगे, तो तत्काल राजनगर थाने में, थाना प्रभारी, डीएसपी, एएसपी या उन्हें भी सूचना दे सकते हैं, तत्काल कार्रवाई करेंगे।

Picket at Police Station : जर्जर मकान ढहाने के नोटिस चस्पा

Picket at Police Station : राजसमंद शहर में गुरुवार रात को दो युवकों पर समुदाय विशेष के आरोपियों द्वारा मारपीट करने के मामले में उग्र हुए समाज के लोगों ने आरोपियों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की मांग उठाई गई। साथ ही शहर में बदमाश प्रवृत्ति के लोगों के अवैध निर्माण को भी तोड़ने और यूपी की तर्ज पर बुल्डोजर कार्रवाई करने के नारे लगाए गए। आक्रोशित लोगों को एसपी मनीष त्रिपाठी व एडीएम नरेश बुनकर ने नियमानुसार आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस बीच नगरपरिषद राजसमंद के आयुक्त ब्रजेश राय ने राजनगर थाने के पास जर्जर दो मकानों को तीन दिन में हटाने के नोटिस जारी किए गए। नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि ये मकान काफी जर्जर है, जो गिरने से जनहानि हो सकती है। इसलिए तीन दिन में ये मकान ध्वस्त कर लें, वरना नगरपरिषद द्वारा तीन मकानों को तोड़ा जाएगा।

Rajasthan Police : रात में लोग आक्रोशित, वाहनों से तोड़फोड़

Rajasthan Police : राजसमंद शहर में गुरुवार रात दो युवकों से मारपीट के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसके चलते दस बजे बड़ी तादाद में एक समाज के लोग एकत्रित और सदर बाजार से राजनगर थाने की तरफ लोग जा रहे थे, तभी मामु भाणेज के पास खड़ी कारों पर पथराव हुआ, जिससे कारों के शीशे फुट गए और क्षतिग्रस्त भी हो गई। हालांकि पथराव किसने किया, यह स्पष्ट नहीं हाे पाया। दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे पर पथराव के आरोप लगाते रहे। फिलहाल इसको लेकर पुलिस की जांच जारी है। देर रात तक बड़ी संख्या में लोग राजनगर थाने में जमा रहे।

Opposition to the issue : गणेश चतुर्थी के दिन उपजा था विवाद

Opposition to the issue : बजरंग दल विभाग संयोजक राजेश सांवरिया ने बताया कि गणेश चतुर्थी महोत्सव के दिन कतिपय विधर्मी लोगों ने गणेश प्रतिमाओं पर थूकने का प्रयास किया। तब पुलिस ने केवल शांतिभंग की छोटी धारा में कार्रवाई कर इतिश्री कर ली, जबकि उस वक्त ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की होती, तो दोबारा उनके परिवार के लोग यह मारपीट नहीं करते। सांवरिया ने कहा कि जिन युवकों के साथ मारपीट हुई है, इन्हीं युवाओं ने उस दिन थूंकने वाले बताए थे और इसीलिए विधर्मी लोगों ने रात को इन दोनों युवकों पर जानलेवा हमला किया।

Police Alert : जिलेभर का पुलिस जाब्ता कर दिया तैनात

Police Alert : राजसमंद शहर में हालात बेकाबू होने पर एसपी मनीष त्रिपाठी द्वारा भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया। राजनगर थाने से लेकर फव्वारा चौक, दाणी चबुतरा, मालीवाड़ा, नायकवाड़ी,मामु भाणेज रोड सहित कई जगहपर स्पेशल पुलिस फॉर्स तैनात की गई। फिलहाल पूरे मामले में राजसमंद डीएसपी विवेकसिंह राव के नेतृत्व में आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई चल रही है।

राजनगर के आंतरिक मार्ग पर यातायात बंद

सुबह सात बजे से ही लोगों की भीड़ राजनगर थाने के बाहर एकत्रित होने लग गई। इस पर कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था को किशोर नगर मंडा से डायवर्ट कर दिया गया। किशोर नगर से कांकरोली की तरफ से आने वाले यातायात को सौफीट रोड की तरफ डायवर्ट किया गया, जबकि राजनगर की तरफ से आने वाले वाहनों को कबुतरखाना व दाणी चबुतरासे सौ फीट रोड की तरफ मोड दिया गया। इस तरह करीब साढ़े सात बजे से दोपहर 12 बजे तक राजनगर क्षेत्र में यातायात की यही व्यवस्था बनी रही। इसके लिए दोनों तरफ यातायात पुलिस के जवान तैनात रहे। अल सुबह खास तौर से आज शहर में परीक्षा केन्द्रों पर आने जाने वाले परीक्षार्थियों को काफी असुविधा हुई। ज्यादातर पुलिस जवानों की ड़्यूटी परीक्षा केन्द्रों पर लगी होने की वजह से भी जाब्ते की कमी हो गई। इसीलिए पूरे जिले के थानों से पुलिस जाब्ता मंगवाया गया।

पुलिस ने तीन दर्जन से ज्यादा संदिग्ध से की पूछताछ

राजनगर के यादव मोहल्ले में दो युवकों से मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने रातभर में करीब तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को थाने पर बुलाकर पूछताछ की। हमलावर आरोपियों की तलाश के लिए अलग अलग जगह पर दबिश दी गई और रातभर पुलिस आरोपियों के संभावित स्थल पर छापामार कार्रवाई करती रही, लेकिन मुख्य आरोपियों का पता नहीं चला। शुक्रवार दोपहर तक दो आरोपियों के बारे में पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली है और बताया जा रहा है कि जल्द ही दो आरोपी पुलिस की पकड़ में आ पाएंगे। इसके अलावा कतिपय बदमाश प्रवृत्ति के लोग पर्दे के पीछे रहकर शहर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं, जिनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस पर एसपी मनीष त्रिपाठी ने भी कहा कि अगर इस तरह के कोई बदमाश लोग है, तो तत्काल उन्हें लिखित, मौखिक या वाट्सएप के जरिए भी बता सकते हैं, ताकि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई कर सकें।

थाने में आने वाले लोगों के वाहन रोकने पर भी आक्रोश

राजनगर थाने में धरना, प्रदर्शन को लेकर बड़ी तादाद में लोग राजसमंद शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी आए। इस पर कुछ लोगों को वाहन नहीं ले जाने के लिए पुलिस द्वारा रोका गया, तो थाने में खड़ा समाजजन आक्रोशित हो गया। हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाया गया कि राजनगर थाने की तरफ वाहनों की आवाजाही जनहित के मध्यनजर ही रोकी गई है, ताकि आमजन को असुविधा का सामना न करना पड़े। तब लोग शांत हुए। थाने के बाहर धरने में राजसमंद शहर के अलावा केलवा, आमेट, नाथद्वारा, कुंभलगढ़, खमनोर, चारभुजा, कुंवारिया व आमेट क्षेत्र से भी कई लोग पहुंचे।

Exit mobile version