Protest Villagers in Toll Plaza : राजसमंद जिले में हाइवे आठ पर मांडावाड़ा टोल प्लाजा पर देर रात को एक सुरक्षाकर्मी की मौत होने के बाद आक्रोशित ग्रामीण शव के साथ टोल प्लाजा कंपनी कार्यालय के गेट पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि जब तबीयत बिगड़ी, तभी उसे चिकित्सालय पहुंचा दिया जाता, तो मौत नहीं होती। साथ ही मौत होने के बाद भी उसका कोई ख्याल नहीं रखा गया। इस तरह ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए टोल प्लाजा कार्यालय के गेट पर सभी ग्रामीण पहुंच गए। कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर केलवा थाने से पुलिस भी पहुंच चुकी है।
Kelwa Police Station : केलवा थाना प्रभारी लक्ष्मणराम विश्नोई ने बताया कि मांडावाड़ा निवासी 40 वर्षीय रायसिंह पुत्र सोहनसिंह राठौड़ टोल प्लाजा मांडावाड़ पर ही सुरक्षाकर्मी की नौकरी करता है। वह शाम 4 बजे ड्यूटी पर आया था, जो रात 12 बजे तक रहती है। इसी के तहत रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक तबीयत बिगड़ गई और जी घबराने लगा। इस पर वह कुर्सी पर आराम करने लगा। उसके बाद रात 12 बजे उस शिफ्ट की छुट्टी होकर कार्मिक घर चले गए, लेकिन वह उसी जगह बैठा रहा गया। शिफ्ट खत्म होने के बाद भी किसी ने खोज खबर नहीं ली। बाद में आधी रात बाद परिजन व ग्रामीण पहुंचे, तो रायसिंह मृत मिला, तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इस पर फिलहाल शव टोल प्लाजा कार्यालय पर ही है और गांव के बड़ी तादाद में ग्रामवासी एकत्रित हो गए। ग्रामीणों द्वारा टोल कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। फिलहाल मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस जाब्ता तैनात है।
Rajsamand news : आठ साल से कर रहा था नौकरी
Rajsamand news : रायसिंह राठौड़ टोल प्लाजा पर पिछले आठ साल से सुरक्षाकर्मी की नौकरी कर रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि ड्यूटी के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद भी टोल कंपनी द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिसकी वजह से मौत हुई है। तत्काल हॉस्पीटल ले जाया होता, तो मौत नहीं होती।
Protest Villagers rajsamand : मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण
Protest Villagers rajsamand : सुरक्षाकर्मी की मौत के बाद अब परिजन मृतक रायसिंह के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने की मांग को लेकर टोल प्लाजा कार्यालय के गेट पर बैठे हैं। फिलहाल अभी तक टोल कंपनी के अधिकारी व ग्रामीणों के बीच कोई वार्ता नहीं हुई है।
Rajsamand Police : टोलकर्मी की मौत, मौके पर शांति
Rajsamand Police : मांडावाड़ा टोल प्लाजा पर एक कार्मिक की अज्ञात कारण से मौत हो गई। उसके बाद ग्रामीण टोल कंपनी के कार्यालय पर पहुंचे, जहां पर वे कंपनी के प्रतिनिधियों से वार्ता कर रहे हैं। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।
लक्ष्मणराम विश्नोई, थाना प्रभारी केलवा