protest villagers 01 https://jaivardhannews.com/protest-villagers-or-ahir-samaj-in-rajsamand/

Protest Villagers : राजसमंद शहर में पिछले सप्ताह दो युवकों से मारपीट को लेकर उपजा अशांति का माहौल अभी ठंडा नहीं पड़ा, उससे पहले फिर एक होटल में जानलेवा हमले से गंभीर घायल युवक की अनन्ता हॉस्पीटल में मौत के बाद माहौल गरमा गया। अहीर समाज के आक्रोशित लोग राजसमंद शहर के पास पीपरड़ा चुंगीनाके पर एकत्रित हो गए और कुंवारिया थाना पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए। पीड़ित परिवार को चार करोड़ के मुआवजे, थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों को निलंबित करने, आरोपियों के अवैध निर्माण तोड़ने व आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने सहित आधा दर्जन मांगों को लेकर लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी से मिले, जहां एसपी की समझाइश जारी है। फिलहाल आक्रोशित लोग चुंगीनाका पर बैठे हुए हैं, जहां अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात है।

Rajsamand Police : जिला परिषद सदस्य लेहरूलाल अहीर ने बताया कि भीलवाड़ा हाइवे के फोरलेन किनारे टपरिया खेड़ी में होटल पर 25 सितंबर रात करीब आठ बजे आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी लठ व धारदार हथियार लेकर आए और होटल संचालक माताजी का खेड़ा, जूणदा निवासी नारायणलाल पुत्र किशनलाल अहीर पर हमला करने से गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद घायल को टोल की एम्बुलेंस से तत्काल आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। इस पर घायल का अनन्ता हॉस्पीटल में उपचार चल रहा है। जानलेवा हमले के वक्त बीच बचाव में होटल साझेदार माताजी का खेड़ा, जूणदा निवासी छगनदास पुत्र मथुरादास वैष्णव भी घायल हो गया। छगनदास ने कुंवारिया थाने में टपरिया खेड़ी, किशनपुरिया निवासी भूपेंद्रसिंह पुत्र अर्जुनसिंह, रतन गाडरी सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोशित अहीर समाज ने कुंवारिया थाने में पहुंचकर थाना प्रभारी सोनाली शर्मा को ज्ञापन दिया और तत्काल आरोपियों के गिरफ्तार करने की मांग उठाई। फिर भी कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोशित अहीर समाज राजसमंद पहुंचा और 1 अक्टूबर को जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपकर कुंवारया थाना पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए। इस पर एसपी ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया। इस बीच बीती रात गंभीर घायल नारायण अहीर की अनन्ता हॉस्पीटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस पर अहीर समाजजन अनन्ता हॉस्पीटल के लिए रवाना होने लगे, तभी कुंवारिया पुलिस की कस्टडी में अनन्ता हॉस्पीटल से शव को लेकर पहुंच गए, जिसको लेकर समाजजन आक्रोशित हो गए। साथ ही थाना प्रभारी पर जबरन शव अस्पताल से ले जाने का आरोप लगाते हुए सभी लोग आक्रोशित हो गए। हालात बिगड़ते देख राजसमंद पुलिस उप अधीक्षक विवेकसिंह राव घटना स्थल पर पहुंच गए। बाद में राजनगर थाना प्रभारी योगेश चौहान व कांकरोली थाना प्रभारी हनुवंतसिंह साेढा के साथ पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया। पुलिस अधिकारियों द्वारा काफी समझाइश के प्रयास किए, लेकिन आक्रोशित समाजजन एसपी मनीष त्रिपाठी से वार्ता पर अड़ गए। इस पर विभिन्न मांगों को लेकर समाज का प्रतिनिधि मंडल जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा, जहां एसपी से वार्ता जारी है।

protest villagers 02 https://jaivardhannews.com/protest-villagers-or-ahir-samaj-in-rajsamand/

MLA Deepti Maheshwari ने प्रतिनिधि समाज के समक्ष भेजा

MLA Deepti Maheshwari : नारायण अहीर की मौत के बाद अहीर समाज राजसमंद के पीपरड़ा चुंगीनाका पर एकत्रित होने पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने सत्यनारायण पूर्बिया को प्रतिनिधि के तौर पर भेजा। पूर्बिया ने समाज को बताया कि जब से यह घटना हुई, तभी से घायल युवक के उपचार को लेकर तत्काल अस्पताल प्रशासन से विधायक द्वारा वार्ता की और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी थाना प्रभारी से लेकर एसपी तक से विधायक द्वारा वार्ता की गई। पूर्बिया ने कहा कि विधायक का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई हाेगी और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद के प्रयास होंगे। फिलहाल विधायक दीप्ति के बीमार होने से बेड रेस्ट पर है। इसलिए प्रतिनिधि के तौर पर सत्यनारायण पूर्बिया पहुंचे।

Ahir Samaj Rajsamand : कंपनी से मुआवजे की मांग

Ahir Samaj Rajsamand : जिला परिषद सदस्य लेहरूलाल अहीर ने आक्रोशित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 25 सितंबर को नारायण अहीर से के साथ मारपीट हुई, जिसमें रूपाखेड़ा स्थित टोल कंपनी के कार्मिक भी शामिल थे। इसलिए टोल कंपनी व सरकार से दो दो करोड़ का मुआवजा पीड़ित परिवार काे दिलाया जाए। समाजजन बोले कि अब एसपी से ठोस आश्वासन मिलने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होने देंगे और उसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा।

Kunwariya Police : यह दर्ज हुई थी FIR फिर एसपी को दिया ज्ञापन

Kunwariya Police : नारायण अहीर पर जानलेवा हमले को लेकर कुंवारिया थाने में छगनदास वैष्णव ने रिपोर्ट दी। एफआईआर दर्ज की, मगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर अहीर समाज ने एसपी को ज्ञापन दिया गया। देखिए पीड़ित द्वारा दर्ज एफआईआर और समाज द्वारा दिए गए ज्ञापन की प्रतिलिपि

protest villagers 03 https://jaivardhannews.com/protest-villagers-or-ahir-samaj-in-rajsamand/
protest villagers 04 https://jaivardhannews.com/protest-villagers-or-ahir-samaj-in-rajsamand/
protest villagers 05 https://jaivardhannews.com/protest-villagers-or-ahir-samaj-in-rajsamand/

Protest public Rajsamand : युवक की मौत से परिवार हो गया बेसहारा

Protest public Rajsamand : बताया कि जूणदा के माताजी का खेड़ा निवासी नारायण अहीर उसके परिवार की इकलौती संतान थी। उसकी मौत होने से उसके माता- पिता वृद्ध है, जिनके घर गुजारे को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। जिला परिषद सदस्य लेहरू अहीर ने बताया कि नारायण अहीर व छगनदास द्वारा साझेदारी में टपरिया खेड़ी में होटल संचालित करते थे, जहां पर टोलकर्मियों द्वारा आए दिन डराने धमकाने के आरोप लगाए। वह गरीब परिवार का है। इसलिए पीड़ित व गरीब परिवार को न्याय मिलना चाहिए।

समाजजन बैठे चुंगीनाका पर, प्रतिनिधि पहुंचा एसपी के पास

नारायण गुर्जर की मौत के बाद बिगड़े माहौल के बाद अहीर समाज व गांव के लोग पीपरड़ा चुंगीनाका पर एकत्रित है, जहां बड़ी तादाद में समाजजन एकत्रित है और माताजी का खेड़ा व जूणदा के ग्रामीण पहुंच गए हैं। वहां कानून व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस जाब्ता तैनात है। इसके अलावा समाज व गांव का एक प्रतिनिधि मंडल जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा, जहां एसपी द्वारा समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं। करीब एक घंटे से वार्ता जारी है, लेकिन अभी तक बात किसी निर्णय पर नहीं पहुंची है, लेकिन एसपी द्वारा तसल्ली से बात सुनने से निर्णय सकारात्मक बताया जा रहा है।