Jaivardhan News

पुलिस जवानों के साथ छात्रों के 11 प्लाटून की परेड व 700 स्टूडेंट ने किया पीटी का पूर्वाभ्यास

गणतंत्र दिवस को लेकर राजसमंद में जिला स्तरीय समारोह के लिए श्री बालकृष्ण स्टेडियम में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी सहित डेढ़ दर्जन से ज्यादा स्कूलों के करीब 700 छात्र छात्राओं ने सामूहिक पीटी प्रदर्शन का भी पूर्वाभ्यास किया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्रसिंह तोमर ने परेड के निरीक्षण करने का पूर्वाभ्यास कराया। उसके बाद जिला पुलिस, महिला विंग, होमगार्ड सहित पुलिस की 4 प्लाटून ने परेड का अभ्यास किया, जबकि इनके साथ जवाहर नवोदय स्कूल, लक्ष्मीपत सिंहानिया स्कूल, बीएन गर्ल्स कॉलेज, श्री बालकृष्ण स्कूल कांकरोली, महात्मा गांधी स्कूल राजनगर, गर्ल्स स्कूल राजनगर व बालिका स्कूल कांकरोली की छात्राओं के प्लाटून शामिल थे। इसके अलावा बैंड में पुलिस के साथ जेके स्कूल, जवाहर नवोदय स्कूल व विद्या निकेतन के छात्रों ने बैंड से परेड की सलामी लेने का पूर्वाभ्यास किया। परेड पूर्वाभ्यास के दौरान बतौर अतिथि के रूप में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्रसिंह तोमर ने सलामी ली। साथ में उप जिला शिक्षा अधिकारी, शारीरिक शिक्षा बालमुकुंद वैष्णव खड़े थे। उसके बाद राजसमंद शहरी क्षेत्र के 17 स्कूलों के करीब 700 नन्हें मुन्ने छात्र छात्राओं ने सामूहिक पीटी प्रदर्शन का अभ्यास भी किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा शिवकुमार व्यास ने भी पूर्वाभ्यास की तैयारियों का अवलोकन किया।

तैयारी में ये शिक्षकगण जुटे

परेड व पीटी की तैयारियों में सतीश आचार्य, दिनेश श्रीमाली, श्यामसिंह सिसोदिया, रूपेश पालीवाल, मुकेश सांचीहर, गोविंद औदिच्य, ओमप्रकाश कलोसिया, मनोहर पालीवाल, चावली चौधरी आदि जुटे हुए थे। इसके अलावा बालकृष्ण स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह को लेकर साफ सफाई का कार्य भी नगरपरिषद द्वारा जोरों पर किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेरिकेट भी लगाए जा रहे हैं।

Exit mobile version