Pushpa 2 Film Review 1 https://jaivardhannews.com/pushpa-2-movie-review-or-allu-arjun-rashmika/

Pushpa 2 Movie Review : ‘पुष्पा 2’ फिल्म कमाई में सबसे आगे निकलती प्रतीत हो रही है। क्योंकि पुष्पा 2 फिल्म ने सिर्फ 2 दिन की समयावधि में ही वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया। पुष्पा 2 इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी घरेलू व वर्ल्डवाइड ओपनिंग फिल्म बन गई। पुष्पा 2 ने हिंदी में 72 करोड़ रुपए से ओपनिंग कर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला। हिंदी पट्टी में पुष्पा 2 का खासा क्रेज है एवं लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। श्रेयस तलपड़े ने एक इंटरव्यू में बताया कि अभी तक उनकी मुलाकात अल्लू अर्जुन से नहीं हुई है। गोलमाल जैसी हिट फ्रेंचाइजी में काम कर चुके एक्टर श्रेयस तलपड़े ने पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन को हिंदी डब में आवाज देने के लिए खूब मेहनत की है। तलपड़े ने डबिंग के दौरान 2 घंटे में 14 सेशन किए और मुंह में रूई दबाकर अल्लू अर्जुन की आवाज को कैच किया था। पुष्पा द राइज में जब पहली बार अल्लू अर्जुन को पता चला तो उन्होंने श्रेयस के इस टैलेंट की जमकर तारीफ की।

Pushpa Film : रश्मिका मंदाना ने पुष्पा 2 के हिंदी व तेलुगू वर्जन में खुद अपनी आवाज में डबिंग की। हालांकि रश्मिका की हिंदी थोड़ी आगे पीछे हो जाती है, यही कारण था कि उन्हें रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल में अपने डायलॉग बोलने के चलते खूब ट्रोल होना पड़ा। अब रश्मिका के हिंदी डायलॉग में काफी सुधार हुआ और एक्ट्रेस ने हिंदी डबिंग में शानदार काम किया। रश्मिका ने पुष्पा 2 फिल्म में पुष्पराज की पत्नी श्रीवल्ली का किरदार निभाया। पुष्पा फ्रेंचाइजी की जान उसका विलेन भंवर सिंह शेखावत है, जिसका रोल मलयालम एक्टर फहाद फासिल कर रहे हैं। पुष्पा द राइज के बाद फासिल ने अपनी एक्टिंग से पुष्पा 2 में नई जान फूंकने का काम किया है। फहद अपनी कल्ट क्लासिक एक्टिंग के लिए मशहूर हैं। हिंदी डबिंग में उन्हें शाहिद कपूर के सौतेले पिता राजेश खट्टर ने आवाज दी। राजेश खट्टर के एक शानदार एक्टर होने के साथ बेहतरीन वॉयस आर्टिस्ट भी हैं। इसी कारण इस फिल्म को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

Allu Arjun and Rashmika Mandanna : पुष्पा-2 फिल्म के पहले दिन से ही शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसके तहत ‘पुष्पा 2’ ने दो दिन के कारोबार के चलते पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस फिल्म के प्रदर्शन के दौरान सोशल मीडिया पर पुष्पा-3 को लेकर विजय देवरकोंडा की एक पुरानी पोस्ट वायरल हो रही है। विजय देवरकोंडा ने 2022 की एक पुरानी पोस्ट में निर्देशक सुकुमार को जन्मदिन की बधाई दी थी। उसमें उन्होंने जो लिखा था, उसके आधार पर फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्टर पुष्पा 3 का हिस्सा हो सकते हैं।दिसंबर का महीना बॉलीवुड के लिए धमाकेदार रहने वाला है। पुष्पा 2, बेबी जॉन व सितारे ज़मीन पर जैसी बड़ी फिल्मों के रिलीप होने से दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की उम्मीद है। एक्सपर्ट की माने तो दिसंबर में पुष्पा 2 लगभग 40 प्रतिशत की औसत ऑक्यूपेंसी दर्ज करेगी और पुष्पा-2 सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन सकती है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा 2’ ने एडवांस बुकिंग के मामले में ‘केजीएफ 2’, ‘बाहुबली 2’, ‘कल्कि 2898 एडी’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रांची के सिनेमाघरों में 90 फीसदी टिकट एडवांस बुकिंग में बिके और 30 नवंबर से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी।

Pushpa 2 Film में डायलॉग भी है जोरदार

Pushpa 2 Film : पुष्पा 2 में डायलॉग भी बहुत ही जोरदार है। इस बार डायलॉग्स तहलका मचा रहे हैं। इस बार के प्रमुख डायलॉग की बात करें, तो “पुष्पा को नेशनल खिलाड़ी समझा क्या, इंटरनेशनल है: पुष्पा राज” है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसी तरह “डराने से एक अकेला डरता वो, मार दिया तो पूरा सिंडिकेट डरेगा: शेखावत”, “पहली एंट्री पर इतना बवाल नहीं करता ये (पुष्पा), जितना दूसरी पर करता है: शीनू भाऊ” है। साथ ही “मैं हरगिज झुकेगा नहीं साला: पुष्पा राज” भी धांसू डायलॉग है। इन डायलॉग को युवा व फैंस खूब दोहरा रहे हैं। पुष्पा 2 देखकर आए लोगों का कहना है कि यह फिल्म ब्लॉक बस्टर है। पटना में जब लोग सिनेमाघरों से बाहर आए तो उनके चेहरे बता रहे थे कि पुष्पा राज का जलवा और अधिक है। दर्शकों ने कहा कि “फायर नहीं वाइल्ड फायर है पुष्पा 2 फिल्म। अल्लू अर्जुन की एंट्री, रश्मिका के एक्शन और सब कुछ कमाल का फिल्मांकन हुआ है। फिल्म देखने के प्रति दर्शकों में आकर्षण देखा गया, जिसकी वजह से तीन घंटे का समय कब निकल गया, दर्शकों को पता ही नहीं चला।

Pushpa Film Story : पुष्पा फिल्म के लेखक ने किया सिक्रेट का खुलासा

Pushpa Film Story : पुष्पा 2 के डायलॉग लेखक श्रीकांत विस्सा ने टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में फिल्म को लेकर कुछ सिक्रेट बताए। लेखक श्रीकांत का कहना है कि पहले एक ही फिल्म के तौर पर प्लान किया था, लेकिन बाद में जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो कहानी देख यह अहसास हुआ कि जिस तरह की कहानी है, उसे एक ही फिल्म में नहीं बताया जा सकता है। इसलिए फिर सीरियल फिल्म बनाने का प्लान तैयार किया। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर गजब का जोश है। फिल्म देखने वाले दर्शकों का कहना है कि अल्लू अर्जुन व रश्मिका मंदाना ने अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया। कई फैन्स सोशल मीडिया पर लिखा कि फिल्म बहुत जोरदार है।

OTT on Pushpa Film : पहले दिन कमाए 100 करोड़ से ज्यादा

OTT on Pushpa Film : पुष्पा 2 फिल्म को लोग कितना पसंद किया जा रहा है, इसका अंदाजा पहले दिन की कमाई से भी लगाया जा सकता है। फिल्म पुष्पा-2 की एडवांस बुकिंग में छप्परफाड़ कमाई की। एडवांस बुकिंग के तहत पहले ही दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म पुष्पा-2 सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर भी उत्सुक है। आपकों बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के ओटीटी राइट्स खरीद लिए हैं। थिएटर के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का पहला भाग अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है। उल्लेखनीय है कि फिल्म रिलीज होने के साथ ही कई पायरेसी वेबसाइट पर लीक हो गई। फिल्म को तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, फिल्मीजिला, मूवीरूल्ज जैसे टोरेंट प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया है। लोग पायरेटेड वर्जन सर्च कर रहे हैं, जिसकी वजह से ‘पुष्पा 2 : द रूल मूवी डाउनलोड’ जैसे कीवर्ड ट्रेंड कर रहे हैं।

फिल्म में एक्टिंग की भी खूब कर रहे तारीफ

पुष्पा 2 मूवी में अल्लू अर्जुन व रश्मिका मंदाना की एक्टिंग की भी दर्शक तारीफ कर रहे हैं। दर्शक फिल्म को देख खूब आनंदित हो रहे हैं। साथ ही फहाद फासिल की भी एक्टिंग को लोग काफी सराह रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 5 दिसंबर को दुनियाभर में 10,000 से ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई।

Author