Jaivardhan News

Rahul Gandhi Portfolio : 10 साल में सम्पत्ति 9.40 करोड़ से हुई 20.39 करोड़, म्यूचुअल फंड में तगड़ा निवेश

Rahul Gandhi Portfolio https://jaivardhannews.com/rahul-gandhi-portfolio-nomination-in-voinad/

Rahul Gandhi Portfolio : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की सम्पत्ति वर्ष 2014 में 9.40 करोड़ थी, जो दस साल की समयाविध में बढ़कर 20.39 करोड़ हो गई है। राहुल गांधी ने अपना पैसा देश की 24 कंपनियों के शेयर्स खरीदे हैं, जबकि म्यूचुअल फंड में भी काफी पैसा निवेश कर रखा है। उनकी सालाना कमाई 1 करोड़ रुपए से भी ज्‍यादा है। राहुल ने सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम, PPF और पोस्‍ट ऑफिस स्‍कीम्‍स में भी निवेश कर रखा है। लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी द्वारा नामांकन पत्र के साथ प्रस्तुत किए शपथ पत्र से यह खुलासा हुआ है। लोकसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केरल के वायनाड सीट से नामांकन प्रस्तुत किया है। साथ ही चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति और कमाई का ब्‍यौरा अंकित किया है। खास बात यह है कि Rahul Gandhi के पास वर्ष 2014 में 9.40 करोड़ सम्पत्ति के मालिक थे, जो वर्ष 2019 के चुनाव में यह सम्पत्ति बढ़कर 15.88 करोड़ हो गई, जबकि वर्ष 2024 में यह सम्पत्ति 20.39 करोड़ हो गई है। म्युचुअल फंड में निवेश का लगातार फायदा ब्याज के रूप में मिल रहा है। शेयर मार्केट की कंपनियों में भी निवेश है, जिससे भी मासिक व सालाना ब्याज भी आय में जुड़ता है।

Rahul Gandhi की सालाना आय 1 करोड़ से ज्यादा

राहुल गांधी की आय बीते कई वर्षों से प्रतिवर्ष करीब 1 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है। वित्तीय वर्ष 2019 (FY19) में उनकी आय 1,20,37,700 करोड़ रुपए रही थी। इसके बाद FY20 में 1,21,54,470 करोड़ रुपये, FY21 में 1,29,31,110 करोड़ रुपए, FY22 में 1,31,04,970 करोड़ रुपए, जबकि FY23 में उनकी आय 1,02,78,680 रुपये रही। इस तरह सम्पत्ति लगातार बढ़ती जा रही है। आपकों बता दें कि राहुल गांधी ने ने शेयर मार्केट में भी पैसा लगा रखा है। इसके अलावा राहुल के पास यंग इंडियन के 100 रुपए मूल्य के 1900 इक्विटी शेयर (कुल वैल्‍यू 1,90,000 रुपये) हैं। उनके 24 कंपनियों के स्टॉक्स हैं, जिनकी वैल्यू वर्तमान में 4.4 करोड़ रुपए बताई जा रही है। उनके पास एशियन पेंट्स, पिडिलाइट और इंफोसिस से लेकर TCS, टाइटन, हिंदुस्‍तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और नेस्‍ले इंडिया जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर हैं।

राहुल पहले 4.31 लाख वोट से जीते थे चुनाव

राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 4.31 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। राहुल गांधी अपने दूसरे संसदीय क्षेत्र उत्तरप्रदेश के अमेठी से बुरी तरह हार गए थे। इस बार वह अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस बारे में पार्टी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि कांग्रेस का दावा है कि राहुल गांधी इस बार लाखों वोटों से जीतेंगे।

मंथली इनकम 8.5 लाख, सालाना कमाई 8.5 लाख

Rahul Gandhi सालाना कमाई करीब 1 करोड़ रुपए की है। यानी मंथली करीब 8.5 लाख रुपए की आय है। इसके अलावा देश में कॉरपोरेट कल्चर को देखते हुए यह कमाई बहुत ज्यादा नहीं कही जा सकती है। देश में ही कई कॉरपोरेट कंपनियों में सीईओ और अन्य अधिकारियों की सैलरी इससे अधिक होती है।

Exit mobile version