Jaivardhan News

वेबसाइट पर अश्लील वीडियो डालने के जुर्म में रेलमगरा का युवक झुंझुनूं में गिरफ्तार

01 60 https://jaivardhannews.com/railmagra-youth-arrested-in-jhunjhunu-for-posting-obscene-videos-on-website/

वेबसाइट पर अश्लील वीडियो डालने के जुर्म में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। झुंझुनूं जिले मंडेला थाने क्षेत्र में बच्ची का अश्लील वीडियो वेबसाइट पर डालने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवकों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने झालावाड़ के हेमडा निवासी अमन धामू 20 पुत्र सोहनलाल, पुलिस थाना सुनेल, रेलमगरा के गिलूंड निवासी राजकुमार खटीक 19 पुत्र रामलाल खटीक रेलमंगरा थाना को मामले में दोषी मानते हुए पोक्सो,आईटी एक्ट और एससी एसटी एक्ट में गिरफ्तार किया था ।

मामले की जांच कर रहे सीओ ज्ञान सिंह चौधरी ने बताया कि पुलिस ने अब आरोपियों के खिलाफ डिजिटल साक्ष्यों को इकठ्ठा करना शुरु कर दिया है। पुलिस ने अब वेबसाइट पर अपलोड किये वीडियो को रिकवर करने के लिये वेबसाइट को पत्र लिखा है। वेबसाइट को लिखे पत्र में पुलिस ने अपलोड करने वाले की आईपी ऐड्रेस की डिटेल मांगी है ताकि आरोपियों का अपराध साबित किया जा सके।

मंड्रेला थाना इलाके में 20 नवंबर को एक बच्ची का अश्लील वीडियो वेबसाइट पर डालने का मामला सामने आया है। झुंझुनू जिले के मंड्रेला थाना इलाके में 4 युवकों ने नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। बीएड कर रहे 4 छात्रों ने पड़ोस में रहने वाली 12 साल की बच्ची को बहला फुसलाकर अश्लील वीडियो बना लिया। चारों छात्रों ने वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर बच्ची को ब्लैकमेल किया। 12 हजार रुपए भी ले लिए। युवक लगातार पैसे की डिमांड करने लगे तो इनकार कर दिया। पैसे देने से मना करने पर युवकों ने नाबालिग का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया था। उसके बाद नाबालिग के चाचा ने 4 युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों युवकों को हिरासत में ले लिया था। आरोपी चारों छात्र मंड्रेला के बीएड कॉलेज में सेकेंड ईयर के छात्र है। पुलिस ने झालावाड़ निवासी अमन धामू,राजसमंद निवासी राजकुमार खटीक,झालावाड़ निवासी तरुण शर्मा, बारां निवासी विकास बैरवा के खिलाफ पोक्सो और एससी एसटी एक्ट में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने चारों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version