Rain Alert : राजसमंद शहर में मंगलवार दोपहर में बादलों की गर्जना के साथ तेज बारिश हुई। उसके बाद मौसम साफ हो गया। सावन माह में खंड बारिश देखने को मिल रही है, जिसमें कहीं तेज बारिश है, तो कहीं बूंद भी नहीं गिर रही है। इस तरह बारिश की औसत स्थिति कमजोर है, मगर पहले हुई तेज बारिश का असर यह है कि सभी नदी, नाले, तालाब, बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। इसी का नतीजा है कि अब तक 4 बांध भीम टेंक, भीम रपट, देवगढ़ के काला भाटा, नाथद्वारा के कुंठवा पिकअप वियर ओवरफ्लो चल रहे हैं, जबकि बाघेरी बांध भी लबालब हो गया है और जल्द ही छलक सकता है। Rajsamand lake news
Rain Update rajsamand : राजसमंद शहर में मंगलवार दोपहर पन्द्रह मिनट की झमाझम बारिश से कलालवाटी में मुख्य सड़क पर तलैया की तरह पानी भर गया। इससे आवाजाही में न सिर्फ वाहन चालकों को परेशानी हो रही है, बल्कि क्षेत्रीय लोग भी परेशान है। हालांकि बीच सड़क में तालाब की तरह भरे पानी में छोटे बच्चों के लिए शानदार पिकनिक स्पॉट बन गया है, जिसमें देख सकते हैं बच्चे किस तरह आनंद ले रहे हैं। कलालवाटी के शंकरलाल खटीक ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए कलालवाटी की सड़क को फ्री स्वीमिंग पुल बताते हुए व्यंग्य कसा और नगरपरिषद राजसमंद व सार्वजनिक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कलालवाटी में थोड़ी सी बारिश होने पर लोगों के घरों में पानी घुसने लग जाता है, मगर इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया। इसको लेकर क्षेत्रीय लोग कई बार आवाज भी उठा चुके हैं।
Weather Update : तालाब बांधो की ये है स्थिति
Weather Update : तालाब बांध में पान की स्थिति देखें तो राजसमंद झील की भराव क्षमता 30 फीट है और अभी 16.30 फीट भरी है। इसी तरह भराई बांध में 17 में से 3 फीट पानी आया है, जबकि सांसेरा में 11 फीट में से 2.20 फीट पानी, देवगढ़ के कुंडेली तालाब में 16 में से 12.50 फीट पानी, नन्दसमंद बांध में 30 में से 15 फीट पानी, चिकलवास में 64 में से 53.65 फीट, भीम के भोपालसागर में 19 में से 7.50 फीट पानी, नीमझर में 23 में से 17 फीट और बाघेरी नाका बांध की भराव क्षमता 32.80 फीट है, जिसमें अब तक 31.80 फीट पानी की आवक हुई है। खास तौर से बाघेरी बांध को लेकर सबसे में बड़ी उत्सुकता है, जो अभी 1 फीट खाली है और बुधवार शाम या देर रात तक छलक सकता है। Bageri Naka Update