Rain alert : राजसमंद शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाद से मंगलवार सुबह तक रिमझिम से झमाझम बारिश का दौर जारी रहने से नदी नालों में पानी की आवक एकाएक फिर बढ़ने लगी है। मंगलवार सुबह 8 बजे तक बीते चौबीस घंटे में सबसे ज्यादा बारिश कुंभलगढ़ क्षेत्र में हुई, जिससे बनास नदी, गोमती नदी में पानी का बहाव तेज हुआ है।

Weather Update rajsamand : जल संसाधन विभाग द्वारा मंगलवार सुबह 8 बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार राजसमंद झील का जल स्तर बढ़कर 18.20 फीट हुआ है, जबकि Bageri Dam Overflow बाघेरी बांध पर 7 इंच की चादर चल रही है और (Nandsamand Dam Overflow) नन्दसमंद बांध पर 6 इंच का ओवरफ्लो है। माताजी का खेड़ृा तालाब में 21 में से 7.60 फीट आया है, जबकि भराई तालाब में 17 में से 8.05 फीट, 11 फीट वाले सांसेरा तालाब में 5 फीट पानी, 11 फीट वाले मनोहरसागर तालाब में 3.10 फीट पानी, 64 फीट भराव क्षमता वाले चिकलवास बांध में 60 फीट पानी, 8 फीट वाला खंडेल तालाब लबालब भरा है, जबकि 12 फीट वाला समेलिया तालाब 10 फीट भरा है। इसके अलावा बाघेरी बांध, नन्दसमंद बांध, कुंठवा पिकअप वियर, देवगढ़ शहर का राघवसागर, कुंडेली बांध, सोपरी बांध, नीमझर तालाब, भीम तालाब, भोपालसागर भीम, गोमती नदी उद्गम स्थल रामदरबार तालाब, चन्द्रभागा नदी का उद्गम स्थल देवड़ो का गुड़ा एनिकट ओवरफ्लो चल रहा है।

Rain Update rajsamand : सबसे ज्यादा बारिश कुंभलगढ़ में

Rain Update rajsamand : अब मंगलवार 8 बजे तक बीते चौबीस घंटे की बारिश देखी जाए तो सर्वाधिक बारिश कुंभलगढ़ तहसील क्षेत्र में 40 एमएम दर्ज की गई। इसी तरह राजसमंद तहसील क्षेत्र में 30 एमएम, आमेट तहसील क्षेत्र में 22 एमएम, भीम में 18 एमएम, नाथद्वारा में 17 एमएम, गढ़बोर में 16 एमएम, रेलमगरा में 13 एमएम, देलवाडृा में 7 एमएम, खमनोर में 5 एमएम, कुंवारिया में 2 एमएम बारिश हुई। साथ ही मंगलवार को सुबह से अभी भी बारिश का दौर जारी है, जिससे चौतरफा खेत- खलिहान, शहर व गांव तरबतर हो गए हैं।