rain alert news https://jaivardhannews.com/rain-alert-in-25-districts-in-rajasthan/

Rain alert : राजस्थान में आज 25 जिलों में बारिश की संभावना है। इनमें से तीन जिलों – डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ – में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 100 एमएम से अधिक बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, पांच जिलों – उदयपुर, सिरोही, जालोर, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ – में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है। इन जिलों में 64 से 100 एमएम तक बारिश हो सकती है। जयपुर, जोधपुर, अलवर सहित 17 अन्य जिलों में सामान्य बारिश हो सकती है। गौरतलब है कि इस मानसून सीजन में अब तक (17 जुलाई) 137.7 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 4 फीसदी ज्यादा है। राजस्थान में 17 जुलाई तक सामान्य बारिश 131.8 एमएम होती है।

Weather Rajasthan : उमस से मिली राहत

Weather Rajasthan : राजस्थान के कई जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान अच्छी बारिश हुई। इनमें उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही, जालोर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और झालावाड़ जिले शामिल हैं। सबसे ज्यादा बारिश जालोर जिले में 67.5 एमएम दर्ज हुई। डूंगरपुर में 55 एमएम बारिश के बाद शहर में जगह-जगह पानी भर गया। उदयपुर, जालोर और सिरोही में तेज बारिश के बाद बरसाती नदियों और नालों में पानी तेज बहाव से बहता नजर आया। इस बारिश से दक्षिण और पश्चिमी राजस्थान के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।

ये भी पढ़ें : Snake bite case : सांप काटने का दावा झूठा! विकास दुबे को सिर्फ़ एक बार काटा, बाकी डर का खेल

Rain alert in rajasthan : इन जिलों में रही तेज गर्मी

Rain alert in rajasthan : राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और फलोदी में बुधवार को दिन भर तूफानी गर्मी का सामना करना पड़ा। इन शहरों में अधिकतम तापमान क्रमशः 43.5, 43.2 और 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जोधपुर और बीकानेर में भी तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा। गर्मी के कारण लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। दिन में सड़कें सुनसान रहीं और बाजारों में भीड़ कम रही। हालांकि, शाम को इन शहरों में बारिश हुई, जिससे लोगों को तूफानी गर्मी से राहत मिली। जैसलमेर में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलीं, जिससे मौसम सुहावना हो गया।

Today Rain alert : इन जिलों आज बारिश का अलर्ट

  • Today Rain alert : उदयपुर
  • सिरोही
  • जालोर
  • चितौड़गढ़
  • झालावाड़
  • जोधपुर
  • नागौर
  • पाली
  • राजसमंद
  • भीलवाड़ा
  • अजमेर
  • टोंक
  • जयपुर
  • अलवर
  • भरतपुर
  • दौसा
  • धौलपुर
  • करौली
  • सवाई माधोपुर
  • बूंदी
  • बारां
  • कोटा

Today Weather Update : इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

  • Today Weather Update : डंगरपुर
  • बांसवाड़ा
  • प्रतापगढ़

19 जुलाई को जैसलमेर को छाेड़कर सभी जिलों में बारिश का अलर्ट है।