Rain Alert : राजसमंद जिले में पिछले तीन दिनों से झमाझम बारिश का दौर शुरू होने के साथ फिर से नदी नाले उफान पर बहने लगे हैं। इसके चलते चारभुजा के पास उमरवास तालाब ओवरफ्लो होने के बाद शुक्रवार शाम तक देवगढ़ शहर का राघवसागर तालाब भी लबालब होकर छलक गया। चौबीस घंटे में सर्वाधिक बारिश खमनोर क्षेत्र में 66 एमएम दर्ज की गई, जिसका नतीजा यह है कि बाघेरी बांध का ओवरफ्लो एक इंच से बढ़कर आधा फीट का हो गया है, जबकि राजसमंद झील को भरने वाली गोमती नदी, आमेट की चन्द्रभागा नदी और बनास नदी भी पूर्ण वेग से बहने लगी है। नन्दसमंद बांध में एक ही दिन में 1 फीट पानी की आवक होने से अब 18 फीट भर चुका है। गोमती नदी में पानी का बहाव तेज होने के साथ ही सिरोड़ी के दोनों एनिकट ओवरफ्लो होने के बाद शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे गोमती नदी का पानी धांयला गांव को पार कर गया, जहां बड़ी तादाद में ग्रामवासी पहुंचे और पानी का ढोल थाली, मादल के साथ स्वागत व पूजन किया है।
Rain in rajsamand : सिंचाई विभाग द्वारा जारी बारिश के आंकड़ों पर नजर डाले, तो शनिवार सुबह 8 बजे तक सबसे ज्यादा बारिश खमनोर तहसील क्षेत्र में 66 एमएम दर्ज की गई। इसके बाद भीम में 61 एमएम, देवगढ़ में 48 एमएम, आमेट में 43 एमएम, गढ़बोर में 42 एमएम, देलवाड़ा में 37 एमएम, रेलमगरा में 36, नाथद्वारा में 34 एमएम, राजसमंद तहसील क्षेत्र में 22 एमएम, कुंवारिया में 17 एमएम और केलवाड़ा कुंभलगढ़ तहसील क्षेत्र में सबसे कम 13 एमएम बारिश हुई। इस तरह राजसमंद शहर के साथ पूरे जिले में कहीं कम तो कहीं झमाझम बारिश हुई। इसके चलते नदी- नाले उफान बहने लगे हैं और तालाब- बांधों में पानी की आवक तेज हो गई।
Bageri Dam : तालाब- बांधों में कितना आया पानी
Bageri Dam : बाघेरी बांध पर चौबीस घंटे में ओवरफ्लो 1 इंच से बढ़कर आधा फीट हो गया और 32 फीट भराव क्षमता वाले नन्दसमंद बांध में एक फीट की आवक हुई। राजसमंद झील में अब 16.40 फीट आया है, जबकि 17 फीट भराव क्षमता वाले भराई तालाब में 5.50 फीट, 11 फीट वाले सांसेरा तालाब में 3.10 फीट, 64 फीट वाले चिकलवास बांध में 54.50 फीट पानी, 19 फीट वाले भीम के भोपालसागर में साढ़े 18 फीट पानी भर चुका है, जो जल्द ही छलक सकता है। तेज बारिश के चलते अभी बाघेरी के साथ कुंठवा पिकअप वियर, भीम तालाब, देवगढ़ के नीमझर, देवगढ़ शहर का राघवसागर, गोमती नदी का रामदरबार, उमरवास तालाब, चन्द्रभागा नदी का उद्गम स्थल देवड़ो का गुड़ा में चकाचक महादेव एनिकट ओवरफ्लो है।
Rain update : तेज बारिश के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
Rain update : मौसम विभाग द्वारा 22 से 25 अगस्त तक तेज बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है, जिसके तहत दो दिन से बारिश का दौर जारी है और फिर से पूरा राजसमंद जिला तरबतर हो गया है और तालाब व बांधों में पानी की आवक हो रही है। देवगढ़ के राघवसागर ओवरफ्लो होने से शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भी खुशी का माहौल है। इससे देवगढ़ शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में खुशी का संचार हो गया। इससे देवगढ़ शहरी व ग्रामीण क्षेत्र का भूजल स्तर बढ़ेगा, जो किसानों के लिए राहतभरी खबर है।
सुंधा माता पहाड़ों से झरना, पांच लोगों को बचाया
मूसलधार बारिश के कारण जालोर जिले में सुंधा माता मंदिर की पहाड़ियों में बह रहा झरना उफान पर आ गया। यहां मंदिर के लिए जाने वाले पुल से गुजरते पानी में 5 लोग बह गए। इसमें एक महिला की मौत हो गई, वहीं एक लापता है और 3 को बचा लिया गया। इससे पहले शुक्रवार को राजसमंद, उदयपुर, जोधपुर, धौलपुर, पाली, भीलवाड़ा समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई।
मौसम विभाग ने यह जारी किया है अलर्ट
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के साथ अरब सागर में लो-प्रेशर सिस्टम बनने से राजस्थान में अगले तीन-चार दिन भारी बारिश का दौर बना रहेगा। शनिवार को प्रदेश के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट है। मौसम केंद्र ने 25-26 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।