Site icon Jaivardhan News

Rain alert : खमनोर, नाथद्वारा व कुंवारिया में 2-2 इंच से ज्यादा बारिश, बाघेरी पर 1 फीट की चादर

Rain update rajsamand
#rainalert : खमनोर, नाथद्वारा व कुंवारिया में 2-2 इंच से ज्यादा बारिश, बाघेरी पर 1 फीट की चादर

Rain Alert : राजसमंद शहर से लेकर गांव- ढाणियों में रिमझिम से तेज बारिश के बीच खमनोर, नाथद्वारा व कुंवारिया तहसील क्षेत्र में बादल झूमकर बरसे, जहां पर 2-2 इंच से ज्यादा की बारिश हुई, तो चौतरफा पानी ही पानी हो गई और खेत- खलिहान से लेकर सड़कें पर तलैया की तरह पानी बहने लग गया। गोमती नदी में थोड़ा पानी कम हुआ है, मगर नाथद्वारा से आगे बनास नदी उफान पर आ गई। इस कारण देर रात मातृकुंडिया बांध के चार गेट खोले गए, हालांकि अल सुबह फिर से बंद किए गए, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के रास्ते अवरुद्ध न हो।

Rain update rajsamand : सिंचाई विभाग द्वारा बुधवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों को देखा जाए, तो सबसे ज्यादा बारिश नाथद्वारा में 54 एमएम दर्ज की गई, जबकि खमनोर में 49 एमएम, कुंवारिया में 48 एमएम, रेलमगरा में 30 एमएम, देलवाड़ा में 27 एमएम, आमेट में 22 एमएम, राजसमंद तहसील क्षेत्र में 18 एमएम, कुंभलगढ़ व भीम तहसील क्षेत्र में 4-4 एमएम, गढ़बोर में 1 एमएम बारिश दर्ज की गई, जबकि देवगढ़ तहसील क्षेत्र में कोई बारिश नहीं हुई। इसी तरह बांध तालाब पर लगे वर्षामापी यंत्र को देखे तो नन्दसमंद बांध पर करीब 1 इंच यानि 23 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि राजसमंद झील पर 18 एमएम, चिकलवास बांध पर 17 एमएम व भराई बांध पर 12 एमएम बारिश दर्ज हुई। Rajsamand lake update

Bageri dam overflow : तालाब बांधों की स्थिति

Bageri dam overflow : तालाब व बांधों की स्थिति देखी जाए तो 30 फीट भराव क्षमता वाली राजसमंद झील में करीब साढ़े 21 फीट पानी भर चुका है, जबकि लावासरदारगढ़ में 11 फीट वाले मनोहर सागर में 8.20 फीट पानी, 11 फीट वाले सांसेरा तालाब में 11 में से 7.70 फीट पानी, 17 फीट वाले भराई तालाब में 10.5 फीट पानी, 7 फीट वाले कुंवारिया तालाब में 3 फीट पानी, 6 फीट वाले लालपुर तालाब में 2 फीट पानी, 12 फीट वाले भीम के समेलिया तालाब में 10 फीट पानी भरा है, जबकि राजसमंद शहर के पास सनवाड़ में स्थित स्वरूपसागर में पानी की आवक शून्य है। इसके अलावा बाघेरी बांध पर 1 फीट का ओवरफ्लो चल रहा है, जबकि नन्दसमंद बांध पर 6 इंच की चादर चल रही है और राजसमंद झील भरने के लिए खारी फीडर साढ़े 5 फीट पानी जा रहा है, जबकि भराई फीडर भी पूर्ण वेग से बह रही है। इसी तरह नाथद्वारा चिकलवास बांध पर 5 इंच का ओवरफ्लो, देवगढ़ के कुंडेली बांध, सोपरी बांध, देवगढ़ का राघवसागर, भीम टेंक, भीम का भोपालसागर, नीमझर तालाब, उमरवास तालाब, गोमती नदी के उद्गम स्थल रामदरबार तालाब, कुंभलगढ़ के लाखेला तालाब, तलादरी तालाब व नाथद्वारा के कुंठवा पिकअप वियर पर चादर चल रही है। इस तरह सभी तालाब, बांध व एनिकटों में लगातार पानी की आवक बनी हुई है और अब भी मौसम विभाग द्वारा 24 घंटे में उदयपुर संभाग के अंतर्गत राजसमंद जिले में भी भारी बारिश की संभावना जताई है, मगर बुधवार सुबह से ही मौसम साफ है और सुबह से ही धूप खिल गई। हालांकि आसमान में बादल छाए हुए हैं। उधर, देवगढ़ क्षेत्र की बात करें, तो वहां देवगढ़ शहर व ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर खेत पानी से लबालब भरे हुए हैं, जिससे फसलों में खराबे का खतरा मंडरा रहा है। Gomti river rajsamand

Exit mobile version