Jaivardhan News

Rain Alert : कोहरे और बारिश से बढ़ी ठंड, ट्रक-कंटेनर भिड़ंत में दो की मौत : वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर

Raining in Winter https://jaivardhannews.com/rain-alert-weather-update-in-rajasthan/

Rain Alert : राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है, जिससे ठंड में बढ़ोतरी हो गई है। सीकर, जयपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, अजमेर, कोटपूतली-बहरोड़ सहित 9 जिलों में शुक्रवार सुबह बारिश हुई। वहीं, पाली और जालोर में भी बीती रात तेज बरसात दर्ज की गई। मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश और कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है। कोहरे के कारण बीकानेर में एक दर्दनाक हादसा भी हुआ, जहां ट्रक और कंटेनर की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई।

Accident : ट्रक और कंटेनर की भिड़ंत, दो की मौत

Accident : बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे कोहरे के कारण ट्रक और कंटेनर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कंटेनर के केबिन में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। मृतकों की पहचान मांगीराम पुत्र दलाराम और एक अन्य के रूप में हुई है। ट्रक का ड्राइवर घायल हो गया है। श्रीडूंगरगढ़ थाने के एएसआई रविंद्र सिंह ने बताया कि कंटेनर में टाइल्स भरी हुई थीं, जबकि ट्रक में मूंगफली लदी थी। हादसे के वक्त कंटेनर जयपुर से बीकानेर और ट्रक बीकानेर से जयपुर जा रहा था।

Cold Wave in Rajasthan : कोहरा और बारिश से ठंड का प्रकोप

Cold Wave in Rajasthan : वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कोटा में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट आई है। वहीं, चूरू में बारिश के बाद घना कोहरा छा गया, जिससे विजिबिलिटी 200 मीटर तक रह गई। सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें : Manmohan Singh passes away : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह का अवसान, कल होगा अंतिम संस्कार

Rain Alert in Rajasthan : सीकर में तेज बारिश का दौर जारी

Rain Alert in Rajasthan : सीकर जिले के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार सुबह 3:30 बजे के बाद बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। रानोली, बावड़ी, बेरी, भजनगढ़ और अन्य क्षेत्रों में सुबह तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया। मौसम विभाग ने सीकर में आज ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। जयपुर में शुक्रवार सुबह से ही बूंदाबांदी जारी है। बदनपुरा, मालवीय नगर और जेएलएन मार्ग जैसे इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है और लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। चूरू में शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे बारिश हुई, जिसके बाद सुबह घना कोहरा छा गया। विजिबिलिटी 200 मीटर तक रहने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर के लोहिया कॉलेज और नेचर पार्क के सामने पानी भर गया। सर्द हवाओं के कारण लोगों ने कड़ाके की ठंड महसूस की। भीलवाड़ा में गुरुवार देर शाम और शुक्रवार सुबह हुई बारिश ने ठंड को और तेज कर दिया। यहां अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया। सर्द हवाओं के कारण गलन बढ़ गई है और लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।

Mosam Update Rajasthan : किसानों के लिए राहत बनी मावठ

Mosam Update Rajasthan : राजस्थान में हो रही मावठ ने किसानों के लिए राहत भरी खबर दी है। गेहूं, चना और सरसों की फसल के लिए कोहरा और मावठ काफी फायदेमंद साबित हो रही है। मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि सुबह 8:30 बजे तक 7.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।

ये भी पढ़ें : CA Final Result Declared : CA फाइनल 2024 रिजल्ट घोषित : 11,253 स्टूडेंट्स ने पास की परीक्षा, यहां देखें रिजल्ट

Rain in Rajsamand : राजसमंद में रुक-रुक कर बारिश

Rain in Rajsamand : राजसमंद जिले में गुरुवार रात से बारिश का सिलसिला जारी है। रात्रि 3:30 बजे शुरू हुई बारिश सुबह तक रुक-रुक कर चलती रही। बारिश के बाद सड़कों पर पानी जमा हो गया। बादलों के कारण न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया, जो पिछले दिन के मुकाबले 4 डिग्री अधिक है। राजसमंद में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी कर रखा है।

Weather Update : मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Weather Update : मौसम विभाग ने राजस्थान के 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अगले तीन दिनों तक घने कोहरे की चेतावनी दी है। 31 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच राज्य में शीतलहर चलने की संभावना है। विभाग के अनुसार, 9 जनवरी तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान औसत के आसपास रहने की संभावना है।

वाहन चालकों के लिए सतर्कता जरूरी

घने कोहरे और बारिश के कारण सड़कों पर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। बीकानेर और अन्य जिलों में कोहरे के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर और धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दी जा रही है।

वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कीजिए

यहां हुई बारिश

स्थानबारिश (MM)
आमेट (राजसमंद)12
राजसमंद शहर3
खमनोर (राजसमंद)3
सरदारगढ़ (राजसमंद)6
नावां (नागौर)14
लाडनूं (नागौर)3
कुचामन सिटी13
परबतसर (नागौर)18
डीडवाना (नागौर)5
आसींद (भीलवाड़ा)6
रायपुर (भीलवाड़ा)5
मांडल (भीलवाड़ा)4
पिलानी (झुंझूनू)13
चिड़ावा (झुंझूनू)13
बिसाऊ (झुंझूनू)13
सूरजगढ़ (झुंझूनू)11
रामगढ़ शेखावाटी (सीकर)14
सीकर शहर12
लक्ष्मणगढ़ (सीकर)10
फतेहपुर (सीकर)10
दांतारामगढ़ (सीकर)14
मारवाड़ जंक्शन (पाली)3
देसूरी (पाली)2
जोबनेर (जयपुर)8
किशनगढ़ रेनवाल (जयपुर)6
नरैना (जयपुर)3
रूपनगढ़ (अजमेर)24
पीसांगन (अजमेर)20
पुष्कर (अजमेर)18
रतनगढ़ (चुरू)23
तारानगर (चुरू)8
चुरू शहर8
बीदासर (चुरू)7
भादरा (हनुमानगढ़) 12
नोहर (हनुमानगढ़)8
संगरिया (हनुमानगढ़)2
गोगूंदा (उदयपुर)20
फलासिया (उदयपुर)13
वल्लभनगर (उदयपुर)5
झाड़ोल (उदयपुर)5
माउंट आबू4

Author

  • परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter
Exit mobile version