Rain in Rajsamand https://jaivardhannews.com/rain-heavy-rain-in-rajsamand-drop-temperature/

Rain : मंगलवार को राजसमंद में दिन भर भारी उमस और बादलों का डेरा रहा। लोगों को भीषण गर्मी से काफी परेशानी हुई। लेकिन दोपहर बाद करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई और लोगों ने सुकून की सांस ली। Rain alert news

Weather Rajsamand : राजसमंद में बीते दिन मंगलवार को भी गर्मी और उमस का दौर जारी रहा। आसमान में बादलों ने डेरा जमाए रखा, जिसके कारण तेज धूप से लोगों को राहत मिली। लेकिन उमस इतनी तेज थी कि लोगों का हाल बेहाल रहा। दोपहर ढाई बजे के करीब तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश इतनी तेज थी कि सड़कों और नालों में पानी भर गया। ठंडी हवाओं के चलने से मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों ने उमस से राहत महसूस की। मंगलवार को Rajsamand में दिन का तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सोमवार के अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सोमवार के न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 2 डिग्री कम है। पिछले 2 दिनों से राजसमंद में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बदलाव के कारण न्यूनतम तापमान में कमी आई है। हालांकि, अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई है।

ये भी पढ़ें : Blast in gunpowder : बंदूक की दुकान में विस्फोट, दो लोगों की मौत, 300 मीटर तक गई धमाके की आवाज

Rain in Rajsamand : मौसम हुआ सुहावना

Rain in Rajsamand : दिनभर गर्मी व उमस से लोगों को हाल बेहाल हो रहा था। मगर दोपहर में बारिश आने से मौसम सुहावना हो गया। तेज गति से ठंडी हवाएं चलनी लगी। जिससे लोगों को काफी राहत मिली। साथ ही तापमान में न्यूनतम गिरावट हुई। मौसम विभाग के अनुसार कल भी जिले में तेज गति से हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।

Author

  • Parmeshwar Singh Chundawat

    परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter

By Parmeshwar Singh Chundawat

परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com