Rain in rajsamand 1 https://jaivardhannews.com/rain-in-rajsamand-3/

सावन का महीना आरंभ हो चुका था और बिपरजॉय तूफान की बारिश के बाद मानसून भी शुरू हो गया, मगर उमस से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। दूसरी तरफ प्रदेश के जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग के कई जिलों में 2 से लेकर 4 इंच तक बरसात हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, मगर उमस अब भी बरकरार है। मौसम विभाग ने पहले ही गुरुवार के लिए 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी दिनभर उमस ने लोगों को खूब सताया और दिन ढलने के साथ ही आसमान में काले घने बादल छा गए और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई, जो करीब दो घंटे तक चलती रही। अंधड़ की वजह से वाहन चालक काफी परेशान हुए।

राजसमंद शहर व देहात में बुधवार रात करीब साढ़े 7 बजे से तेज हवा चलने लगी तथा बादलों की गर्जना और आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही झमाझम बारिश हुई। रात को बाहरी वातावरण में ठंडक गुल गई, मगर घरों में उमस से राहत लोगों को नहीं मिल पाई। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार अधिकतम तापमान 35.5 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा, जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया था, व अगले दिनों में भी बारिश की संभावना के आसार है।

पिछले 24 घंटो में कहां कितनी हुई बारिश

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश जयपुर, जयपुर, अजमेर, करौली, बांसवाड़ा व सीकर समेत 10 से ज्यादा जिलों हुई। कल गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, चूरू समेत कई शहरों में एक दिन पहले 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था, वो घटकर 40 से नीचे आ गया। ऐसे में हवा चलने के कारण लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिली। आज के मौसम की बात करें तो मौसम केन्द्र जयपुर ने पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, उदयपुर संभाग के अलावा अजमेर और जोधपुर संभाग के जिलों हल्की बारिश के साथ मध्यम गति से हवाएं भी चलने का अनुमान हैं।

राजसमंद जिले में किस क्षेत्र मे कितनी बारिश

कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज राजसमंद शहर में सुबह करीब 8 बजे तक जिले में सर्वाधिक बारिश 58 मिमी सरदारगढ में दर्ज की गई जबकि सबसे कम बारिश कुंभलगढ क्षेत्र में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा आमेट तहसील में 29 मिमी , भीम में 7 मिमी , देलवाडा में 33 मिमी बारिश, देवगढ में 17 मिमी बारिश, गढबोर में 13 मिमी , खमनोर में 46 मिमी नाथद्वारा में 22 मिमी बारिश, रेलमगरा में 8 मिमी बारिश, राजसमंद में 14 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यदि हम बांधों व झील के बारे में बात करें तो राजसमंद झील में खारी फीडर व गोमती नदी से पानी की आवक जारी है जिसके चलते राजसमंद झील का आज सुबह तक जल स्तर 13.90 पहुंच गया है जबकि झील का कुल गेज 30 फीट का है।

अगले 24 घंटों में मौसम का हाल

अगले 24 घंटों में मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गोवा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु राज्यों में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है, व झारखण्ड में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना हैं। तथा आंध्रप्रदेश व रायलसीमा में बारिश होने की कोई संभावना नहीं हैं।