लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ राजसमंद

प्रदेश में जहां कोटा, बूंदी व झालावाड़ क्षेत्र में बाढ़ के हालात बने हुए हैं, वहीं राजसमंद जिले में बारिश के दो नजारे देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ भारी बारिश से बाघेरी बांध, नन्दसमंद के साथ ही बनास नदी पर बने सभी छोटे बड़े बांध- एनिकट ओवरफ्लो होकर मातृकुंडिया भरकर चंबल नदी में मिल गया है, जबकि राजसमंद के दूसरे हिस्से को देखा जाए तो चारभुजा, आमेट, देवगढ़ व भीम क्षेत्र में बहुत कम बारिश हुई है, जहां कई एनिकट व तालाबों में पानी की आवक नगण्य रही है। इधर, गोमती नदी जनावद से आगे बढक़र देवियो की मेरड़ा का एनिकट भी छलक गया, जिससे पानी धानीन से आगे बढ़ गया है।

जल संसाधन विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर- देहात में रिमझिम से तेज बारिश का दौर जिलेभर में जारी रहा। शाम 4 बजे की रिपोर्ट के अनुसार बाघेरी बांध पर डेढ़ फीट की चादर चल रही है, जबकि नन्दसमंद से बनास नदी में आठ गेट खोल रखे हैं और राजसमंद झील को भरने के लिए खारी फीडर में साढ़े 5 फीट पानी खोल रखा है। इसके अलावा गोमती नदी में भी अब पानी वेग से बहने लगा है, जिससे गोमती नदी का पानी धानीन के पास देवियो की मेरड़ा एनिकट ओवरफ्लो हो गया। इधर, आपको बता दे कि बाघेरी बांध पर डेढ़ फीट की चादर है, जबकि खारी फीडर में साढ़े 5 फीट पानी राजसमंद झील के लिए खोल रखा है।

देवगढ़ में हुई सर्वाधिक 8 एमएम बारिश

24 अगस्त को दिनभर में सर्वाधिक बारिश देवगढ़ में 8 एमएम दर्ज की गई। इसके अलावा देलवाड़ा- गढ़बोर तहसील में 5-5 एमएम, खमनोर- नाथद्वारा तहसील में 4-4 एमएम, कुंभलगढ़ में 3, राजसमंद में 2, कुंवारिया व आमेट तहसील में 1-1 एमएम बारिश हुई, जबकि रेलमगरा व भीम में बारिश की स्थिति नगण्य रही।

राजसमंद जिले के बांध- तालाब की स्थिति

  • राजसमंद झील : 1.20 फीट पानी
  • बाघेरी बांध : डेढ़ फीट ओवरफ्लो
  • नन्दसमंद बांध : ओवरफ्लो 5 गेट खोले
  • कुंठवा पिकअप वियर : ओवरफ्लो
  • चिकलवास तालाब : 44.60 फीट पानी
  • भराई बांध : 11 फीट पानी
  • सांसेरा तालाब : 9 फीट पानी
  • खंडेल तालाब : 4 फीट पानी
  • माताजी का खेड़ा तालाब : 7.80 फीट पानी

इन 16 तालाब- बांध पूरे खाली

  • देवरी खेड़ा राजसमंद
  • मनोहरसागर सरदारगढ़
  • कुंडेली देवगढ़
  • कालाभाटा देवगढ़
  • भोपालसागर भीम
  • कुंवारिया तालाब राजसमंद
  • लालपुर तालाब राजसमंद
  • स्वरूपसागर तालाब सनवाड़
  • नीमझर तालाब देवगढ़
  • भीम टेंक
  • भीम रपट
  • बड़ा तालाब भीम
  • देहरिया तालाब भीम
  • लक्ष्मीसागर भीम
  • तेजरलाई तालाब भीम
  • समेलिया तालाब भीम