राजसमंद शहर के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर फिर शुरू हो गया। रिमझिम से झमाझम बरसात शुरू होने के साथ ही मौसम विभाग ने राजस्थान के 17 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। बांसवाड़ा में 3 इंच बारिश हुई, जबकि झालावाड़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पिछले चार दिन से गर्मी की तीखी तपन के बीच उमस से आमजन बेहाल है। घर- दफ्तर व दुकानों में समेट कर स्टोर में रख चुके कूलर को वापस निकालने को लोग मजबूर हो गए हैं। रविवार दोपहर बाद आसमान में अचानक काले घने बादल छाए और राजसमंद शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में रिमझिम से तेज बारिश हुई। इसी तरह 10 सितंबर को भी राजसमंद शहर के साथ खमनोर, केलवा, आमेट क्षेत्र में हल्की से तेज बारिश हुई। इसके अलावा रविवार दोपहर दो बजे बाद फिर राजसमंद शहर के साथ कई जगह रिमझिम से तेज बारिश हुई, मगर आमजन को गर्मी व उमस से राहत नहीं मिली है।
अब फिर 17 जिलों में बारिश होने के आसार
राजस्थान में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। पिछले 24 घंटे में बांसवाड़ा के जगपुरा में 3 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। झालावाड़ जिले में 4 जगह बिजली गिरने से झुलसे 4 लोगों की मौत हो गई। आज 17 जिलों में बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग ने सितम्बर में औसत से 109 प्रतिशत ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है। झालावाड़ जिले में 10 सितंबर की देर शाम बिजली गिरने से असनावर, मनोहर थाना, बाघेर और चुनाभाटी में 1-1 व्यक्ति की बिजली गिरने से मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, आज श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, दौसा, टोंक, सवाईमाधोपुर, अलवर, अजमेर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर जिले में बारिश होने संभावना है। आंध्रप्रदेश और उड़ीसा से लगने वाले बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के ऊपर एक लो-प्रेशर का एरिया बना हुआ है। इसके असर से पूर्वी राजस्थान में भी बारिश हो रही है।
एक दिन पहले इन 13 जिलों में हुई बारिश
प्रदेश में पिछले 10 दिन से कमजोर पड़ा मानसून का बरसाती सिस्टम शनिवार को फिर से एक्टिव होने लगा है। 10 सितंबर को जयपुर में शाम 4 बजे बाद मौसम में बदलाव आया और तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ है। टोंक, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिलों में कई जगहों पर बरसात हुई। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के मुताबिक बांसवाड़ा के जगपुरा में सबसे ज्यादा 77 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। कोटा के सांगोद में 50 मिलीमीटर, झालावाड़ के अकलेरा में 50 मिलीमीटर, डूंगरपुर के वेजा में 40 मिलीमीटर, प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में 40, उदयपुर के सारारा में 30 मिलीमीटर, करौली के नादौती में 30 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है।
राजस्थान में औसत से 36 प्रतिशत ज्यादा बारिश
राजस्थान में मानसून के दौरान 1 जून से 8 सितम्बर तक कुल 546.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। जबकि सामान्य तौर पर 402.5 मिलीमीटर बारिश होती है। यह औसत से 36% ज्यादा है। पूर्वी राजस्थान में 695 मिलीमीटर बारिश हुई है। जबकि सामान्य बारिश 578.1 मिलीमीटर होती है। पूर्वी राजस्थान में सामान्य से 20 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। पश्चिमी राजस्थान में 427.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। जबकि सामान्य बारिश 262.7 मिलीमीटर होती है। पश्चिम राजस्थान में 63 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। इससे पहले 1944 में जून, जुलाई और अगस्त महीने के दौरान प्रदेश में कुल 611 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी। माना जा रहा है कि सितम्बर महीने में 78 साल पुराना 1944 का सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड टूट सकता है।
दो साल बाद बदली बारिश की स्थिति
1 जून से 31 अगस्त तक औसत से 45% ज्यादा बारिश
राजस्थान में इस साल मानसून के दौरान 1 जून से 31 अगस्त तक कुल 539.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई थी। जो औसत से 45% रही। हालांकि 9 सितम्बर तक कम बारिश हुई। इस कारण 9 प्रतिशत बरसात में कमी हुई।
राजस्थान के इन 5 जिलों में पड़ रही गर्मी
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, बीकानेर में लोग गर्मी से परेशान है। यहां दिन का तापमान करीब 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। प्रदेश में दिन का सबसे अधिक तापमान जोधपुर के फलौदी में 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। जबकि रात का न्यूनतम तापमान भी फलौदी में 30.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 40.8, बीकानेर में 40.5 डिग्री, बाड़मेर में 39.4 डिग्री, चूरू में 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। उदयपुर में दिन का तापमान प्रदेश में सबसे कम 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। रात का तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा। रात का सबसे न्यूनतम तापमान कोटा में 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा है। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 35.6 और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।