राजसमंद। जिले मे ताऊ ते का असर खत्म होने के बाद दो दिन गुरुवार और शुक्रवार को धूप खिली रही। इसके बाद शनिवार को अचानक मौसम में फिर बदलाव आया है। आमेट के लावासरदारगढ़, ओलनाखेड़ा सहित आस-पास के गांवों में तेज हवाओं के साथ बरसात के साथ ओले गिरे। सुबह गर्मी से लोग परेशान थे लेकिन दोपहर को हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया और हवाओं में ठंडक गुल जाने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
राजसमंद मुख्यालय व आस-पास के क्षेत्रों में बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। सुबह से ही राजसमंद शहर के साथ जिलेभर में तीखी धूप के साथ उमस रही, दोपहर बाद आसमान में बादल छाने लग गए। अपराह्न तीन बजे से आमेट, लावासरदारगढ़, ओलनाखेड़ा, लोढिय़ाणा, जेतपुरा व आस पास के इलाके में झमाझम बारिश के साथ ओले भी गिरे। एकाएक बारिश होने से मौसम में ठंडक गुल गई। एकाएक हुई बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कुछ देर रूकने के बाद फिर बारिश हुई, जो करीब एक से घंटे तक रूक रूक कर रिमझिम से तेज होती रही।