एमबी हॉस्टल के कमरें खंडर फिर भी पोर्टल पर एडमिशन किया शुरू 2 1 https://jaivardhannews.com/rajasamand-kankroli-ashok-gehlot/

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को एकजुट रखने में सफल रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब राजसमंद जिले को बड़ी सौगात देने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री रविवार को खमनोर ब्लॉक में फतेहपुर पंचायत के बिल्ली की भागल की भागल पहुंचेेंगे, जहां 52 बीघा भूमि पर आयुर्वेद चिकित्सा के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास करेंगे। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीपी जोशी, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, गायत्री शक्तिपीठ व देवसंस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या, आयुर्वेद मंत्री सुभाष गर्ग भी शिरकत करेंगे। गहलोत सरकार से बड़ी सौगात की उम्मीद में क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा डॉ. सीपी जोशी ने इस कार्यक्रम की अचानक रूपरेखा तय की है। तैयारियों को लेकर कलक्टर नीलाभ सक्सेना, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के साथ तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व कार्मिक तैयारियों में जुट गए हैं। शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री के सभा स्थल, सुरक्षा प्रबंध, पार्किंग व्यवस्था आदि को लेकर खास इंतजाम किए जा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर करीब 7 से 8 हजार लोगों बिठाने के लिए डोम तैयार किया जा रहा है।

प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण है

यह जगह फतेहपुर पंचायत के बिल्ली की भागल में बनास नदी की बहती जलधारा और पहाडिय़ों के नैसर्गिक सौंदर्य के बीच जिले का यह पहला योग और आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति पर आधारित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनेगा। यहां प्रकृति के बीच शांत, शुद्ध और सौन्दर्यपूर्ण वातावरण के बीच बनाए जा रहे हैं। इस वेलनेस सेंटर पर आयुर्वेद औषधियों, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा से शारीरिक पीड़ा और व्याधियों को दूर किया जाएगा।

प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति देगी रोगों से मुक्ति

प्रकृति के बीच शांत शुद्ध और सौन्दर्य वातावरण के बीच प्रस्तावित वेलनेस सेंटर पर आयुर्वेदिक औषधियों, योग, प्राकृतिक चिकित्सा से शारीरिक पीड़ा और व्याधियों को दूर किया जाएगा। आयुर्वेद के माध्यम से बहिरंग, अंतरंग चिकित्सा, विशेषज्ञ चिकित्सा, पंचकर्म, क्षारसूत्र, यूनानी व होम्योपैथी चिकित्सा की ओडीपी, स्पा, हर्बल, गार्डन आदि होंगे। वेलनेस सेंटर विकसित होने पर एक ही जगह पर आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से इलाज मिल सकेगा।

कलक्टर- एसपी ने लिया जायजा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यात्रा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी के बाद कलक्टर नीलाभ सक्सेना व एसपी सुधीर चौधरी द्वारा तैयारियां में जुटे हुए हैं। सभा स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, बैठक व्यवस्था एवं मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए हेलीपेड स्थल का भी जायजा लिया। इस दौरान नाथद्वारा एसडीएम अभिषेक गोयल, नगरपरिषद राजसमंद सभापति जनार्दन शर्मा, तहसीलदार सुरेश मेहता, विकास अधिकारी नीता पारीक, थाना प्रभारी नवलकिशोर, आयुर्वेद विभाग के निदेशक डॉ. आनंद शर्मा, अतिरिक्त निदेशक महेंद्र लोढ़ा, अतिरिक्त निदेशक उदयपुर डॉ. प्रद्युम्न राजोरा, उप निदेशक राजसमंद डॉ. भूरीलाल सोनी, व डॉ. विनोद शर्मा आदि भी मौजूद थे।