Honoring Talent 01 https://jaivardhannews.com/rajasmand-honoring-talents-muslim-samaj/

Rajasmand : शाह मदार अंजुमन साेसाइटी रेलमगरा ने 20बच्चे बच्चियों की हौंसला अफजाई कर कुरान ए पाक आमीन किया और 10 ऐसे बच्चे- बच्चियों का सम्मान किया जिन्होंने माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2024 में 80प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

Jaivardhan News Whatsapp Channel 01 https://jaivardhannews.com/rajasmand-honoring-talents-muslim-samaj/

Honoring talents : प्रतिभावान विद्यार्थियों को सैयद शाह समाज संयुक्त चौखला मेवाड़ राजस्थान के सदर इमरान हुसैन, सैक्रेटरी बरकत अली, सदर अहले शाह समाज रेलमगरा के शरीफ़ मोहम्मद नायब सदर गफ्फार अली, मुबारिक हुसैन, चांद मोहम्मद, इकबाल शाह ने उपरना, सर्टिफिकेट और मोमेन्टो देकर हौंसला अफजाई की। कुरान ए पाक अध्यापन कराने वाले उस्ताद मोहतरमा आयशा बेगम तथा समाज की प्रतिभा डॉक्टर सैयद मोहसिन और मोहम्मद रईस इंजीनियर शाल्यार्पण और मोमेन्टो से सम्मानित किया। इसके साथ ही सैयद शाह समाज संयुक्त चौखला मेवाड़ राजस्थान की नव निर्वाचित जनरल काबिना और पूर्व अध्यक्ष हाजी मुबारिक शाह सचिव चांद शाह और खजांची मंसूर अली शाह एवं अन्य पदाधिकारी गणों का इस्तकबाल किया गया।

ये भी पढ़ें : REET Exam Update : ब्लैकलिस्टेड कर्मियों पर रोक, परीक्षा केंद्रों में होगी बायोमेट्रिक से एंट्री

Honoring Talent 02 https://jaivardhannews.com/rajasmand-honoring-talents-muslim-samaj/

इस अवसर पर हाजी कालू हसन शाह राजनगर, हाजी फकीर मोहम्मद शाह कपासन, सैयद सलीम शाह सहाडा ने कौम की तरक्की के संबंध में विचार व्यक्त किए। शिक्षाविद हाजी बाबू हुसैन शाह “दुआ” रेलमगरा ने तालीम तरबियत और तिजारत पर विस्तार से बताते हुए राजकीय लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। अहले शाह जमात रेलमगरा के सचिव फारूक हुसैन शाह रेलमगरा ने बताया की जो बच्चे कक्षा 8,10,12 में अध्ययनरत हैं उनके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ग्रीष्मकाल में शाह अंजुमन सौसायटी रेलमगरा द्वारा पन्द्रह दिवसीय नि: शुल्क केम्प लगाया जाएगा। समारोह का संयोजन हाजी बाबू हुसैन शाह ने किया।

Jaivardhan News Telegram Channel 01 https://jaivardhannews.com/rajasmand-honoring-talents-muslim-samaj/

Author

  • Parmeshwar Singh Chundawat

    परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter

By Parmeshwar Singh Chundawat

परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com