राजसमंद जिले में पहली बार 12वीं बोर्ड में विज्ञान संकाय का परिणाम 99.42 प्रतिशत रहा। काॅमर्स संकाय का परिणाम शत-प्रतिशत और आर्ट्स का 98.78 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। पहली बार साइंस और काॅमर्स में काेई भी छात्र सैकंड डिवीजन भी नहीं रहा। काॅमर्स का परिणाम पहली बार शत प्रतिशत रहा। जबकि आर्ट्स संकाय का सर्वाधिक परीक्षा परिणाम 98.78 प्रतिशत रहा। 2018-19 के बाद तीनाें संकाय का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत से ऊपर रहा।
विज्ञान में 1902 छात्रों में 1891 फर्स्ट डिवीजन
1902 छात्रों में से 1891 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। विज्ञान संकाय का कुल परीक्षा परिणाम 99.42 प्रतिशत रहा। इसमें छात्र 1078 व छात्रा 824 थी। 1078 छात्राें में से 1072 छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए। जबकि 824 छात्राओं में से 819 छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास हुए।
काॅमर्स संकाय
609 छात्र सभी उत्तीर्ण की। 394 छात्र और 215 छात्राएं हैं। सभी 609 प्रथम श्रेणी से ही उत्तीर्ण हुए। काॅमर्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
आर्ट संकाय
8597 छात्रों में से 4144 छात्र और 4453 छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। 4053 छात्र प्रथम श्रेणी और 15 द्वितीय श्रेणी से पास हुए। वहीं 4417 छात्राएं प्रथम और 7 छात्राएं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। आर्ट्स का परिणाम 98.78 प्रतिशत रहा।