Jaivardhan News

Video : अब घर- घर पहुंचेंगे औषधीय पौधे, मौसमी बीमारियों से होगा बचाव

कोरोना संक्रमण के बीच आमजन को सेहतमंद रखने के लिए वन एवं आयुर्वेद विभाग की पहल पर जिले में प्रथम चरण में डेढ़ लाख परिवारों को 8-8 औषधीय पौधे वितरित किए जाएंगे। इसके लिए घर घर औषधी योजना का शुभारंभ कुंवारिया के मेला ग्राउंड में कलक्टर अरविंद पोसवाल, राजसमंद प्रधान अरविंदसिंह पोसवाल द्वारा किया गया। कलक्टर ने कहा कि दीर्घायु के लिए तुलसी, अश्वगंधा व नीम गिलोय को दिनचर्या में अपनाए, जिससे कई बीमारियां स्वत: ही दूर हो जाएगी। कलक्टर ने बताया कि प्रथम चरण में 1 लाख 52 हजार 233 परिवारों को गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी व कालमेघ के दो- दो पौधे वितरित किए जाएंगे।

राजसमंद बीडीओ भुवनेश्वरसिंह चौहान ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कांगे्रस निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने की। मुख्य अतिथि कलक्टर पोसवाल थे, जबकि विशिष्ट अतिथि समाजसेवी तनसुख बोहरा, हरिसिंह राठौड़, प्रधान राठौड़, जिला परिषद सदस्य लेहरू लाल अहीर, युवा नेता अजय गुर्जर थे। प्रारंभ में उपवन संरक्षक फतहसिंह राठौड़, आयुर्वेद अधिकारी महेश दाधीच, कुंवारिया सरपंच ललित श्रीमाली, विजय प्रकाश सनाढ्य, घाटी सरपंच कमला सालवी, प्रधानाचार्य सत्यदेव शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन सहायक विकास अधिकारी राजेश जोशी ने किया।

कुंभलगढ़ : आठ- आठ पौधे किए वितरित

इसी तरह कुंभलगढ़ ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम केलवाड़ा में प्रधान कमला दसाणा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में प्रत्येक परिवार को तुलसी, अश्वगंधा, कालमेघ व गिलोय के आठ-आठ पौधे परिवार को वितरित किए गए। इस दौरान पूर्व विधायक गणेशसिंह परमार, भाजपा नेता प्रेमसुख शर्मा, पंचायत समिति विकास अधिकारी भगवानसिंह कुम्पावत, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल मेघवाल, सरपंच भमसिंह, रेंजर किशोरसिंह, ख्यालीलाल, लक्ष्मीलाल कुमावत आदि मौजूद थे।

नाथद्वारा शहर में पालिकाध्यक्ष ने बांटे

नाथद्वारा शहर में घर घर औषधि योजना के तहत नगरपालिका अध्यक्ष मनीष राठी, क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहम्मद इस्माइल द्वारा आठ- आठ पौधें परिवारों को वितरित किए गए। पार्षद दिनेश एम जोशी ने बताया कि वन, आयुर्वेद विभाग व नगरपालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में औषधीय पौधों का महत्व बताया। नाथद्वारा शहरी क्षेत्र में प्रथम चरण में 6500 परिवारों को 51 हजार पौधे वितरित किए जाएंगे। इस दौरान पार्षद विनोद बोहरा, आरीफ कुरैशी राजेन्द्र जांगिड, योगेश शर्मा, अश्विन गुर्जर आदि मौजूद थे।

देलवाड़ा : प्रधान-बीडीओ ने रोपे पौधे

देलवाड़ा के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयुर्वेद व वन विभाग की ओर से देलवाड़ा प्रधान कसनी गमेती के सानिध्य में प्रत्येक परिवार को 8- 8 औषधीय पौधे वितरित किए गए। विकास अधिकारी सविता टी ने बताया कि तुलसी, अश्वगंधा, कालमेघ, नीम गिलोय के पौधे दिए जा रहे हैं। इस दौरान देलवाड़ा उप प्रधान रामेश्वरलाल खटीक, सरपंच मांगीलाल कटारिया, ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्रसिंह झाला, उप सरपंच प्रदीप पालीवाल, समाजसेवी फतहलाल भील, शंकरलाल खटीक आदि मौजूद थे।

Exit mobile version