Rajasthan New Pariyojana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 17 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट’ (PKC-ERCP) का शिलान्यास करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी कल सुबह 11 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे हेलिकॉप्टर से सांगानेर के दादिया गांव जाएंगे। दादिया में आयोजित एक कार्यक्रम में वे राजस्थान के 21 जिलों के लिए इस परियोजना के पहले चरण का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी राजस्थान के लिए रेलवे सहित कई अन्य विकास योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मोदी 9 दिसंबर को भी जयपुर आए थे और उन्होंने यहां राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन किया था।
ERCP परियोजना को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने का मुद्धा कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव में उठाया था। साथ ही पूर्व गहलोत सरकार ने इस परियोजना के लिए तकरीबन 9 हजार करोड़ रूपए का बजट भी पास किया था। उसके बाद चुनाव हुए और प्रदेश में भाजपा सरकार बन गई। जिसके बाद भाजपा सरकार ने व इस योजना को बदलकर पीकेसी-ईआरसीपी नाम देकर मध्यप्रदेश के साथ जल शक्ति मंत्रालय की उपस्थिति में MOU कर दिया। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के कुल 21 जिलों को पीने व सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। हालांकि इस परियोजना कें अंतर्गत अधिकतर जिले पूर्वी राजस्थान के हैं। आपको बता दें कि इस परियोजना का शिलान्यास भजनलाल सरकार उपचुनाव से पहले ही कराना चाहती थी मगर आचार सहिंता के कारण ऐसा नहीं हो पाया।
PKC-ERCP Project : परियाेजना के MOU को छिपाया जा रहा
PKC-ERCP Project : राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने वर्तमान भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। गहलोत ने कहा कि पीकेसी- ईआरसीपी अर्थात पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट से राजस्थान के किसानों के लिए सिंचाई का पानी नहीं मिलने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं है तो फिर सरकार एमओयू छिपा क्यों रही है उसे सार्वजनिक कर देना चाहिए। उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पीएम सात दिन में दूसरी बार आ रहे हैं, प्रधानमंत्री के किसी राज्य में आते हैं तो उनके पीछे ये देखा जाता है कि उनका मकसद क्या है। उन्होंने कहा कि जो परियोजना ईआरसीपी थी उसका भी नाम बदल दिया गया है। उन्हाेंने आगे कहा कि राजस्थान व MP की सरकार के बीच एग्रीमेंट हुआ तो क्या उसको जनता को जानने का काेई हक नहीं है। राजस्थान की जनता को इस परियोजना से क्या लाभ मिलेगा ये तो जानने का हक है ना। गहलोत ने कहा कि हमने सीएम से कई बार मांग की एमओयू को सार्वजनिक करने की मगर उसके बावजूद भी उसे गुप्त रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भी असमंजस में है कि इस प्रोजेक्ट से मध्यप्रदेश को लाभ होगा या हमें। New Project in rajasthan
Foundation stone of ERCP project laid : ईआरसीपी परियोजना
Foundation stone of ERCP project laid : पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) एक महत्वाकांक्षी जल परियोजना है जिसका उद्देश्य राजस्थान के पूर्वी भाग में जल संकट को दूर करना है। इस परियोजना की कल्पना राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दूसरे कार्यकाल में 2017 में की गई थी। इस परियोजना के तहत पार्वती, चंबल और कालीसिंध नदियों को जोड़कर एक नहर नेटवर्क बनाया जाएगा, जिसके माध्यम से राजस्थान के 21 जिलों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इन जिलों में जयपुर, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, गंगापुर सिटी, ब्यावर, केकड़ी, दूदू, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, डीग और जयपुर ग्रामीण शामिल हैं। इस परियोजना के पूरा होने से इन क्षेत्रों के लोगों को न केवल पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी, बल्कि किसानों को सिंचाई के लिए भी पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा। PM Narendra Modi