उदयपुर में कन्हैयालाल साहू की हत्या के बाद टोगी में शातिर दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद छह दिन से भीम कस्बा बंद है। निर्दोष को पकडऩे सहित कई तरह की अफवाहों के चलते लोगों में तनावपूर्ण माहौल है। इधर, सांसद दीया कुमारी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ ने एसडीएम उम्मेदसिंह राजावत को ज्ञापन देकर निर्दोष लोगों को छोडऩे की मांग उठाई। इस बीच कतिपय युवक ने बदनौर चौराहे पर तैनात कांस्टेबल वजेराम व प्रकाश पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इससे कांस्टेबल वजेराम का हाथ व अंगुली कट गई, जबकि दूसरे कांस्टेबल प्रकाश के हाथ की अंगुली कट गई। भाजपा के भीम चलो आह्वान के बाद कलक्टर नीलाभ सक्सेना व जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी भी पहुंच गए। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल भीम कस्बे में शांति व्यवस्था कायम है और एसपी सुधीर चैधरी ने आमजन से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। दिनभर कलक्टर व एसपी भीम में डटे रहे और आमजन से समझाइश में जुटे रहे और बुधवार से बाजार खुलवाने के लिए व्यापारियों को सहमत कर दिया। उसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक षिवलाल बैरवाए एसडीएम उम्मेदसिंह और भीम डीएसपी राजेंद्रसिंह अभी मौक पर डटे हुए हैं।

Udaipur Live Murder 01 : तालिबानी तरीके से मर्डर, पूरे राजस्थान में इंटरनेट बंद, दोनों दरिंदे गिरफ्तार

कुछ देर खुला बाजार, फिर हो गया बंद

भीम कस्बे में सुबह 8 बजे से बाजार खुल गए। उसके बाद भाजपा द्वारा निर्दोष लोगों को छोडऩे की मांग को लेकर बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता भीम के उपखंउ कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए। भारी भीड के चलते अषांति की आषंका के चलते 11 बजे बाद पहले बस स्टैंड से उपखंड कार्यालय तक मुख्य सडक़ की दुकानें बंद हो गई। उसके बाद बदनौर चैराहे पर कांस्टेबल पर जानलेवा हमले की सूचना कस्बे में फैलने के साथ ही पूरा कस्बा बंद हो गई। साथ ही बाजार में आए ग्रामीण क्ष़ेत्र के लोग भी वापस लौट गए। इसके चलते लोग काफी परेषान रहे।

Udaipur Live Murder 7 : कन्हैया की गर्दन व सिर पर किए 27 वार, 98% कट गया था गला

चाय, दूध के लिए भटकते रहे लोग

भीम कस्बे का बाजार छह दिन से बंद होने की वजह से आम रोजमर्रा की सामग्री को लेकर लोग काफी परेशान दिखे। खास तौर से पानए गुटखा तो चाय के लिए भी लोग तरसे। इसके अलावा रोजमर्रा के कामकाज को लेकर भी लोग काफी परेशान दिखे।

भीम कस्बे की चारों सीमाएं कर दी सील

भाजपा द्वारा भीम चलो अभियान का आव्हान करने के बाद कानून एवं शांति व्यवस्था को देखते हुए भारी भीड़ एकत्रित न हो। इसको लेकर राजसमंद, पाली, अजमेर व भीलवाड़ा जिले की सीमा के सभी रास्तों पर पुलिस तैनात कर दी गई। युवाओं की भीड़ को कस्बे में प्रवेष से रोक दिया। हालांकि कस्बे व आस पास के क्ष़ेत्रीय लोगों ने सांसद दीया कुमारी के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपे।

Udaipur Murder : कन्हैयालाल के परिजनों के लिए देश-दुनिया से मदद: 24 घंटे में ही जुटा दिए एक करोड़ रुपए

एसपी बोले- अफवाह पर ध्यान नहीं दे जनता

किसी भी आरोपी से कस्बे में माफी मंगवाने की अफवाह झूठी है। ऐसा कोई मामला नहीं है और न ही किसी निर्दोष व्यक्ति को पुलिस द्वारा पकड़ा गया। बेवजह कतिपय लोगों द्वारा निर्दोष लोगों को पकडऩे की अफवाह फैलाई जा रही है, जो गलत है। व्यापारी, कस्बेवासी पुलिस का सहयोग करें और कोई भी व्यक्ति भ्रमित नहीं होवे। जनता की सुरक्षा के लिए ही पुलिस है और अगर पुलिस पर ही कोई व्यक्ति हमला करेगाए तो आमजन कैसे सुरक्षित रह सकेगा। इसलिए कोई व्यक्ति अफवाह पर ध्यान नहीं देवे।

सुधीर चैधरीए जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद

व्यापारी बाजार खोलने को तैयार

पहले कुछ निर्दोष लोगों को पकड़ा गया था। व्यापार मंडल द्वारा निर्दोष लोगों की सूची उपलब्ध करवाने पर विधायक सुदर्शनसिह रावत की दखल के बाद एएसपी षिवलाल बैरवा व डीएसपी राजेंद्रसिंह द्वारा जांच के बाद निर्दोष को छोड़ दिया। साथ ही व्यापारी अब बाजार खोलने को तैयार है। आज भी बाजार खोल दिएए मगर सांसद महोदया के ज्ञापन देने क दौरान भीड़ के आने व कांस्टेबल पर फिर हमला होने से व्यापारी घबरा गए और दुकानें बंद की है। अब बुधवार से बाजार खोल दिया जाएगा। आमजन भी किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देवे।

अमरसिह रावतए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भीम

युवा अफवाह पर ध्यान नहीं देवे

भीम कस्बा शांतिपूर्ण है, जहां के लोग भी अच्छे है। पुलिस ने अच्छा कार्य किया है और पुलिस पर हमला करना निंदनीय है। युवा के साथ आमजन किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देवे और शांति व्यवस्था बनाए रखे।

सुदर्शनसिंह रावतए विधायक भीम

Udaipur Murder Updates कन्हैयालाल पर हमले के वक्त भाग गए थे लोग, अकेले ईश्वर सिंह हमलावरों से भिड़े