राजस्थान सरकार राज्य के सभी सरकारी स्कूलों की यूनिफॉर्म बदलने की तैयारी कर रही है। इससे पूर्व वर्ष 2017 में बीजेपी सरकार ने ड्रेस का रंग बदला था। राज्य के 80 लाख सरकारी स्कूली बच्चों की डे्रस बदल जाएगी। इस बार सरकार सभी स्कूल के बच्चों को मुफ्त यूनिफार्म देगी। मुख्यमंत्री ने हाल ही में इसे मंजूरी दी है। अभी यूनिफॉर्म में कत्थई रंग की पेंट और शर्ट भूरे रंग की है, इसका रंग बदला जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस साल के बजट में सरकारी स्कूलों के बच्चों को मुफ्त यूनिफॉर्म देने की घोषणा की थी। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि स्कूल ड्रेस का रंग बदल सकता है, लेकिन नई स्कूल ड्रेस का रंग क्या होगा? ये कमेटी तय करेगी। सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों को मुफ्त ड्रेस दी जाएगी। इसके लिए हम डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में पैसा डालें या ड्रेस उपलब्ध करवाएं इस पर जल्द फैसला किया जाएगा।
2017 में बदली गई थी स्कूली ड्रेस
बीजेपी सरकार के वक्त 2017 में सरकारी स्कूलों की ड्रेस का रंग बदला गया था। बीजेपी राज में नीले और आसमानी रंग के स्कूली बच्चों के ड्रेस को बदलकर कत्थई और गुलाबी रंग का कर दिया था। उस वक्त कांग्रेस ने ड्रेस कोड का भगवाकरण करने के आरोप लगाए थे। बीजेपी राज में 20 साल बाद स्कूल ड्रेस का रंग बदला गया था।
पिछले साल कोरोना से अटका था प्रस्ताव
गहलोत सरकार ने पिछले साल ही सरकारी स्कूलों की ड्रेस बदलने पर विचार कर लिया था और इसके लिए कमेटी बना दी थी, लेकिन कोरोना के कारण यह प्रस्ताव अटक गया था। पिछले साल बीजेपी ने स्कूल ड्रेस बदलने के प्रस्ताव का यह कहकर विरोध किया था कि इससे अभिभावकों की जेब पर अनावश्यक भार पड़ेगा। इस बार सरकार सभी सरकारी स्कूलों के बच्चें को मुफ्त ड्रेस देगी इसलिए अभिभावकों की जेब पर कोई असर नहीं होगा।