प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम होने पर मंगलवार रात राजस्थान के गृह विभाग ने नई गाइडलाइन जारी की। दिन में इसे मुख्यमंत्री के पास भेजा गया था। जिसे शाम को मंजूरी मिली। अनलॉक-3 की गाइडलाइन में काफी रियायतें दी गई हैं। छूट भी बढ़ा दी गई है। अनलॉक-3 में वीकेंड कर्फ्यू अब सिर्फ रविवार को रखा गया है। इसके साथ मॉल, रेस्टोरेंट, मेट्रो और सिटी बसें अनलॉक कर दी गई हैं।
सुबह 5 से शाम 5 बजे तक चलेंगी सिटी बसें
प्रदेश के सभी शहरों में सिटी बसें बुधवार से शुरू हो जाएंगी। ये बसें सुबह 5 से शाम 5 बजे तक चलेंगी। इसमें किसी भी यात्री को खड़े होकर सफर की इजाजत नहीं होगी। वीकेंड कर्फ्यू के दिन सिटी बसों का संचालन बंद रहेगा। जयपुर में मेट्रो का संचालन भी कल से शुरू होगा, जिसके लिए जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अलग से टाइम की गाइडलाइन जारी करेगा।
मॉल में हर दिन अलग-अलग मंजिलों की दुकानें खुलेंगी
मॉल खोलने के लिए शर्त लगाई गई है। मॉल सोमवार से शनिवार तक खुलेंगे, लेकिन उसमें मौजूद सभी दुकानें एक साथ नहीं खुलेंगी। नई कंडीशन के मुताबिक, अलटरनेट डे पर फ्लोर वाइज दुकानें खोली जाएंगी। अगर पहले दिन और बेसमेंट और फर्स्ट फ्लोर की दुकानें खुलेगी तो अगले दिन ग्राउंड फ्लोर और दूसरे फ्लोर की दुकानें खुलेंगी।
मॉल्स और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सोमवार से शनिवार सुबह 6 से शाम 4 बजे तक खुलेंगे
- रेस्टोरेंट में सुबह 9 से 4 बजे तक 50 फीसदी सीटों पर बैठकर खाने की मंजूरी
- होटल संचालक इन हाउस गेस्ट को सर्विस दे सकेंगे
- जयपुर में मेट्रो चलाने की इजाजत
- जिम और योगा सेंटर सुबह 6 से शाम 4 बजे तक खोलने की मंजूरी
- प्रदेश के सभी पर्यटन, स्मारक खुलेंगे
राजस्थान में संडे फुल ऑफ
- अब केवल रविवार को कर्फ्यू
- AC व नॉन AC सभी मॉल्स खुलेंगे
- खेल गतिविधियां स्टेडियम में शुरू
- 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्टोरेंट्स शुरू
- सिनेमा हॉल बंद रहेंगे