Rajasthan Vidhansabha news https://jaivardhannews.com/rajasthan-vidhansabha-budget-session/

Rajasthan Vidhansabha : राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 3 जुलाई से शुरू होगा। राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र बुलाने की स्वीकृति दे दी है। यह सत्र करीब एक महीने तक चलेगा। इस बजट सत्र में सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण विधेयकों को भी पेश किए जाने की उम्मीद है। विधानसभा सचिवालय विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी करने और विधायकों को सूचित करने की प्रक्रिया में है।

Rajasthan news : राजस्थान में भाजपा सरकार ने पहले फरवरी में 4 महीने का लेखानुदान पेश किया था। अब भजनलाल सरकार बजट सत्र में अपना पहला पूरा बजट पेश करेगी। जो सरकार द्वारा पहले लेखानुदान पेश किया था व अप्रैल से जुलाई माह तक के खर्चो के लिए था। अब सरकार फूल बजट पेश करेगी। हालांकि अभी तक बजट पेश करने की कोई दिनांक तय नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार 3 जुलाई को BAC की बैठक में बजट सत्र का कामकाज क्या होगा वह भी तय किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Rajasthan : कांग्रेस सरकार में बने 17 जिले हो सकते हैं खत्म, भजनलाल सरकार ने बनाई केबिनेट सब- कमेटी

Rajasthan assembly session : नई भर्तियों के घोषणा हाेने की संभावना

Rajasthan assembly session : माना जा रहा है कि भजनलाल सरकार का बजट लोकसभा चुनाव के बाद आ रहा है ऐसे में सरकार द्वारा कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती है। देखा जाए तो इस बार भाजपा को लोकसभा चुनाव में काफी नुकसान हुआ है। पिछली बार लोकसभा में बीजेपी ने पूरी लोकसभा की 25 सीटें जीती थी। इस बार बीजेपी के खाते में केवल 14 सीटें ही आई। देखा जाए तो भाजपा को सीटों का सर्वाधिक नुकसान पूर्वी राजस्थान व शेखावटी क्षेत्र में हुआ है। ऐसे में वहां भाजपा कोई बड़ी घोषणा कर उन क्षेत्रों को पाटने का काम करेगी। साथ ही देखा जा रहा है कि भजनलाल सरकार द्वारा बजट में नई भर्तियों की घोषणा भी की जा सकती है। CM Bhajanlal Sharma

Assembly budget : विधानसभा बजट में कांग्रेस रहेगी हमलावर

Assembly budget : जैसा कि विधानसभा बजट सत्र 3 जुलाई से शुरू होगी। ऐसे में देखा जा रहा है कि इस बार भी विधानसभा सत्र काफी हंगामेदार रहने की संभावना है। साथ ही इस बार कांग्रेस हमलावर रहेगी। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को राजस्थान में अच्छी खासी सीटें मिलने से उनका मनोबल मजबूत हो गया। जिससे कांग्रेस बिजली, पानी व चिकित्सा संबंधी कई मुद्धो को लेकर बीजेपी को घेरेगी। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में शुरू की योजनाओं को बंद करने व जारी रखने पर भी तनातनी हो सकती है। ऐसे कई मुद्धे देखे जा रहें जिसके कारण सदन में कांग्रेस व बीजेपी के बीच तनातनी व हंगामा देखा जा सकता है।