Jaivardhan News

राजसमंद में 4 अधिकारियों सहित 283 RAS इधर उधर, मंत्रीमंडल से पहले प्रशासन में बड़ा फेरबदल

SDM Rajsamand https://jaivardhannews.com/rajasthans-283-ras-transferred-24-tehsildar-promoted-in-ras/

राजस्थान में आधीरात को प्रशासनिक तंत्र में बड़ा बदलाव हुआ है। 283 RAS के तबादले हुए। वहीं 111 SDM तबादले हुए साथ ही 24 तहसीलदार आरएएस में प्रमोट किए। राजसमंद में 4 आरएएस अधिकारियों को इधर उधर कर दिया है। राजसमंद में जिला परिषद एसीईओ डॉ. दिनेश राय सापेला को राजसमंद उपखंड अधिकारी नियुक्त किया है, जबकि कुंभलगढ़ एसडीएम परसाराम टांक का किशनगढ़ तबादला कर दिया, जबकि बीकानेर के बज्जु एसडीएम जयपालसिंह राठौड़ को कुंभलगढ़ उपखंड अधिकारी पद पर लगाया गया है। इसी झालावाड़ा जिले के पिडावा उपखंड अधिकारी उम्मेदसिंह द्वितीय को भीम उपखंड अधिकारी पद पर नियुक्त किया है। श्रीनाथजी मंदिर मंडल नाथद्वारा के सम्पदा अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी का राजस्व अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान अजमेर में उप निदेशक पद पर तबादला किया है, जबकि बृजेश गुप्ता को सम्पदा अधिकारी लगाया है, जो पहले तहसीलदार भी रह चुके हैं।

284 RAS अफसरों के तबादलों में सरकार ने उन 98 स्थानों पर अफसरों को तैनात किया है, जो पिछले काफी समय से रिक्त पड़े थे। इनके अलावा बड़ी संख्या में जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात उपखंड अधिकारियों को भी बदला गया है। जिलों में तैनात 111 एसडीएम बदल दिए गए हैं। शहर और ग्रामीण क्षेत्र की प्रशासनिक सरकार में बड़ा बदलाव करके गहलोत यह संकेत देना चाहते हैं कि मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद चाहे जो भी मंत्री बने, अफसर उनके हिसाब से ही काम करेंगे।

सरकार ने प्रियंका गोस्वामी को जीएडी से हटाकर राज्य सूचना आयोग में सचिव बनाया है। यूडीएच में संयुक्त सचिव त्रिभुवनपति को कॉलेज शिक्षा में अतिरिक्त आयुक्त की जिम्मेदारी दी है। जेडीए में अतिरिक्त आयुक्त श्रुति भारद्वाज को जल संसाधन में संयुक्त सचिव लगाया गया है। सरकार ने तीन जिलों में नए डीएसओ भी नियुक्त किए हैं।

Exit mobile version