लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ राजसमंद
राजसमंद जिले के भीम विधानसभा (Bhim constituency) क्षेत्र में चार वर्षों में हुए विकास कार्य देखेंगे तो पाएंगे कि कोई ऐसा पहलू नहीं है, जो विकास से अछूता रहा हो। अगर युवा वर्ग को केन्द्र में रख बात करें तो साफ है कि युवा शक्ति को आगे बढ़ाने में नया ठोर मिला है। युवाओं को नई आशा की किरण दिखी, नई उर्जा का संचार होने लगा है।
यह सब भीम विधायक सुदर्शनसिंह रावत (Bhim MLA Sudarshan Singh Rawat) के प्रयासों से संभव हुआ है। क्योंकि सुदर्शन खुद एक युवा है, भरपूर उर्जा है व कार्य करने की दृढ़ इच्छाशक्ति भी। तभी सुदर्शन आज युवा पीढ़ी के फैन बन गए है। सुदर्शनसिंह रावत का अब तक का विधायक कार्यकाल युवा पीढ़ी को समर्पित दिखा। देश के लिए मर मिटने को तैयार मगरा के ज्यादातर युवा फौजी बनना चाहते हैं। यहां हर तीसरे चौथे घर में एक फौजी है। रोजगार व स्वरोजगार के साथ खेल प्रतिभाओं को तराशने के भी उम्दा कोशिश की।
देश प्रेम, राष्ट्रीयता के लिए भी युवाओं को प्रेरित करने के विधायक सुदर्शन ने बेहतर प्रयास किए। इसमें भीम से देवगढ़ तक निकाली तिरंगा रैली ऐतिहासिक रही, जो संभवतः प्रदेश की सबसे बड़ी तिरंगा रैली (Tiranga Raily) होगी। सेना भर्ती की तैयारी हो या भर्ती प्रक्रिया में मदद की बात हो। हर जगह विधायक एक मित्रवत हर युवा के साथ नजर आ जाते हैं।
ये हुए युवाओं के लिए प्रयास
- भीम व देवगढ़ में राज्य स्तरीय खेल स्टेडियम का निर्माण
- 35 पंचायतों में खेल स्टेडियम व दौड़ ट्रेक का निर्माण
- भीम व देवगढ़ में कॉलेज, साइंस व अन्य सब्जेक्ट स्वीकृत
- युवा में कौशल विकास के लिए भीम व देवगढ़ में आईटीआई केंद्र खोले
- रोजगार के लिए भीम के बग्गड़ में रीको इंडस्ट्रीज एरिया की स्थापना
- देवगढ़ में एक और नया रीको इंडस्ट्रीज खुलवाने के प्रयास
- सेना भर्ती के लिए युवाओं के आवाजाही की नि:शुल्क व्यवस्था
- युवाओं में राष्ट्रभक्ति के लिए प्रदेश की सबसे बड़ी तिरंगा रैली का आयोजन
- शैक्षिक दृष्टि से गांव से लेकर उपखंड स्तर पर जिला स्तरीय सुविधाएं मुहैया
- युवाओं को नशे से बचाने के लिए शराबबंदी की मुहिम में साथ खड़े विधायक
- भीम क्षेत्र में अवैध शराब की रोकथाम को लेकर भी विधायक के बेहतर प्रयास