Jaivardhan News

राजसमंद : फर्जी दस्तावेजों से मालिक बनकर जमीन बेचने के मामले में राजनगर पुलिस ने दाे महिला सहित चार को किया गिरफ्तार

01 61 https://jaivardhannews.com/rajnagar-police-arrested-four-including-two-women-in-the-case-of-selling-land-by-posing-as-owners-with-fake-documents/

फर्जी दस्तावेज से नकली मानकर जमीन बचने के मामले में राजनगर पुलिस ने दो महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने जावद में 43 लाख रुपए में नकली मालिक बनकर जमीन बेच दी।

थानाधिकारी डाॅ. हनुवंतसिंह राजपुराेहित ने बताया कि पनवाड़ी देबारी थाना प्रतापनगर उदयपुर निवासी विक्रमसिंह 27 पुत्र शिवसिंह झाला, धाेइंदा कांकराेली निवासी शांतिलाल 25 पुत्र कैलाशचंद्र कुमावत, प्लॉट नंबर 371 यमुना कॉम्पलेक्स बड़ी थाना अंबामाता उदयपुर निवासी लक्ष्मी 35 पत्नी रमेशचंद्र पुत्री जोगाराम माली व खरवड़ बी नदी फला परसाद उदयपुर निवासी सीमा पत्नी महेश मीणा काे फर्जी दस्तावेजों से जमीन के नकली मालिक बनकर जमीन बेचने के आराेप में गिरफ्तार किया।

चारों आराेपियाें में दोनों महिलाएं नकली उषा कुंवर व सोनू कुंवर बनकर जावद स्थित कृषि भूमि की नकली मालकिन बनकर जमीन बेच दी। आराेपी विक्रमसिंह व शांतिलाल ने दोनों महिलाओं काे फर्जी उषा व सोनू के रूप में पेश कर रजिस्ट्री करवाई।

आराेपियाें ने मिलकर जावद स्थित 0.2185 हैक्टेयर जमीन काे 43 लाख रुपए में फर्जी मालिक बनकर सज्जन नगर कांकराेली निवासी मनीषकुमार पुत्र पवनकुमार गर्ग काे बेच दी। इस पर मनीष ने आराेपियाें के खिलाफ केस दर्ज करवाया ताे पुलिस ने गिरफ्तार किया। आराेपियाें ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को धोखे से झांसे में फर्जी रजिस्ट्री एवं एग्रीमेंट कर रुपए हड़पने के लिए गैंग बनाई, इसमें गैंग के प्रत्येक सदस्य का काम निर्धारित है। इसके अनुसार आराेपी हीरसिंह और रतनलाल ग्राहकों को झांसे में लेकर शांतिलाल के पास आता था।

शांतिलाल कोर्ट में लिखा पढ़ी की कार्यवाही करवाता। चुन्नीलाल, संजय पालीवाल के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड पेन, कार्ड इत्यादि बनाकर दस्तावेजों के साथ लगाते थे। चुन्नीलाल, शांतिलाल फर्जी दस्तावेजों के साथ-साथ जमीनों के फर्जी डमी व्यक्तियों को तैयार कर उनके स्थान पर खड़ाकर जमीनों की रजिस्ट्री व एग्रीमेंट कराते।

चुन्नीलाल ने फर्जी दस्तावेज यथा आधार कार्ड, पेन कार्ड संजय पालीवाल निवासी केलवा की बस स्टैंड केलवा पर स्थित ई-मित्र की दुकान से बनवाए थे। पहले भी चुन्नीलाल कई बार फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड संजय पालीवाल से बनवा चुका है। आराेपी चुन्नीलाल गमेती एवं उसकी टीम ने राजनगर, कांकरोली, रेलमगरा, उदयपुर सहित स्थानों पर भी लोगों के साथ फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी रजिस्ट्री एवं एग्रीमेंट कर धोखाधड़ी की है।

Exit mobile version