Rajsamand samaj aandolan https://jaivardhannews.com/rajput-samaj-andolan-raj-sekhawat-police-caught/

Rajput Samaj Aandolan : केन्द्रीय मंत्री व गुजरात के राजकोट भाजपा प्रत्याशी परषोत्तम रूपाला के विवादित बयान को लेकर पिछले करीब 15 दिनों से राजपूत समाज के चल रहे विरोध प्रदर्शन की शृंखला में 9 अप्रैल दोपहर 2 बजे गुजरात के गांधीनगर में स्थति भाजपा कार्यालय कमलम में राजपूत समाज का विरोध प्रदर्शन प्रस्तावित है। आंदोलन में शामिल हो रहे राजपूत करणी सेना परिवार संस्थापक डॉ. राज शेखावत जैसे ही अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे, वहां पर पहले से पुलिस पहुंच गई। Raj Sekhawat ने फिर एक वीडियाे जारी किया, जिसमें राजपूत समाज को भगवा झंडे व मजबूत लाठियों के साथ विरोध प्रदर्शन करने पहुंचने का आह्वान किया था। साथ ही डॉ. शेखावत ने भाजपा कार्यालय पर आत्मदाह की चेतावनी दे दी, जिसको लेकर पुलिस द्वारा उन्हें पुलिस कस्टडी में ले लिया गया। साथ ही राज शेखावत ने चेताया कि अगर उन्हें रोकने की भी कोशिश की, तब भी वे आत्मदोह कर लेंगे। Rajput Samaj Aandolan अलग अलग क्षेत्र पर किया जा रहा है। BJP Candidate Parshottam Rupala के विवादित बयान को लेकर लोग नाराज है। हालांकि बीजेपी प्रत्याशी रूपाला ने माफी मांगते हुए वीडियो जारी किया, मगर राजपूत समाज उन्हें भाजपा प्रत्याशी से हटाने की मांग पर अड़ा है।

Dr. Raj Sekhawat : लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी परषोत्तम रूपाला के विवादित बयान को लेकर क्षत्रिय राजपूत समाज की ओर से हर तरफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। राजपूत करणी सेना परिवार संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने क्षत्रियों से 9 अप्रैल दोपहर 2 बजे कमलम में भगवा झंडे और मजबूत लाठियों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया। इसके तहत राज शेखावत जैसे ही अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे, वहां से पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में ले लिया गया। एयरपोर्ट पर शादी वर्दी में पुलिस जवान व अधिकारी पहुंचे, जिनके द्वारा Raj Shekhawat को पकड़ लिया। फिर पुलिस की जीप में बिठा लिया। तभी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने उनकी पगड़ी को भी खोल दिया, लेकिन वो चिल्लाते रहे कि उनकी पगड़ी वापस दी जाए, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा की दृ़ष्टि से पगड़ी खोल दी। क्योंकि उनके द्वारा आत्मदाह की चेतावनी दी गई थी।

Rajput Samaj : अहमदाबाद आने से पहले जारी किया था वीडियो

9 अप्रैल दोपहर 2 बजे गुजरात के गांधीनगर में स्थित कमलम भाजपा कार्यालय पर राजपूत समाज का विरोध प्रदर्शन प्रस्तावित है। इसमें शामिल होने के लिए राजपूत करणी सेना परिवार के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने कहा कि मैं भगवा झंडा और मजबूत डंडा लेकर पहुंच रहा हूं और आप भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाए। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पुलिस द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। अगर मुझे या मेरे क्षत्रियों व समर्थकों को रोका गया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। इसी चालाकी से पुलिस भाग रही है। रूपाला के खिलाफ विरोध जोर पकड़ता जा रहा है। क्षत्रिय समाज का धैर्य खत्म हो गया है। उन्होंने आक्रामक कदम उठाना शुरू कर दिया है। बीजेपी आलाकमान की राजकोट लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला को बरकरार रखने से क्षत्रिय समाज आक्रोशित है। क्षत्रिय राजपूत समाज की महिलाओं ने उग्र कदम उठाने का ऐलान किया तो क्षत्रिय महिलाएं कोई भी अवांछित कदम न उठाए, इसको लेकर विशेष पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। क्षत्रिय समुदाय की ओर से कमलम में विरोध प्रदर्शन की धमकी के बाद राज्य सरकार, भाजपा संगठन और पुलिस को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। अहमदाबाद में क्षत्रिय समाज और करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर नजर रखी जा रही है।

Parshottam Rupala : यह दिया था रूपाला ने विवादित बयान

Parshottam Rupala ने Rajkot, Gujrat में भाजपा प्रत्याशी परषोत्तम रूपाला ने वाल्मिकी समाज के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज को लेकर विवादित बयान दे दिया। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजपूत समाज शर्मिंदा है और पुरुषोत्तम रूपाला के बयान पर विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा कि “जब अंग्रेज भारत में थे तो उन पर अत्याचार होता था और महाराजा रोटी-बेटी का लेन-देन करते थे, लेकिन मेरी रुखी जाति ने न तो धर्म परिवर्तन किया और न ही लेन-देन किया। 1000 साल बाद राम भी इसीलिए आए हैं। वे तलवारों के आगे भी नहीं झुके। न वे डर से टूटे, न भूख से टूटे। ये सनातन धर्म के उत्तराधिकारी हैं जो अटल रहे हैं, जिन पर मुझे गर्व है”। हालांकि उसके बाद परषोत्तम रूपाला द्वारा माफी मांग ली गई थी।

परतोषात्तम रूपाला के राजकोट लोकसभा की चुनावी कहानी

गुजरात के राजकोट लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ रही है। 2009 के अपवाद में कांग्रेस प्रत्याशी सांसद चुना गया था तो 1989 से लेकर 2019 तक यहां बीजेपी का ही सांसद रहा है. इस लोकसभा क्षेत्र में सात विधानसभा की सीटें आती हैं और सभी पर बीजेपी का कब्जा है. लेकिन रूपाला के विवादित बयान के बाद इस बार कहानी में ट्विस्ट आ गया है। इस तरह 23 मार्च से अब तक लगातार राजपूत समाज आक्रोशित है। अब 20 अप्रैल को ही सस्पेंस से पर्दा हटेगा। क्योंकि 20 अप्रैल को पर्चा भरने की आखिरी तारीख है। उसे तारीख को ही यह साफ हो सकेगा कि क्षत्रिय विरोध के आगे घुटने देखते हुए बीजेपी रूपाला की प्रत्याशी वापस लेने पेर रूपल को भाजपा प्रत्याशी बनानेकी चर्चा है।

विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने दे दी क्लीन चिट

26 मार्च को रूपाला की विवादित टिप्पणी पर चुनाव आयोग की गुजरात युनिट से राजकोट के जिला कलक्टर (जिला निर्वाचन अधिकारी) से रिपोर्ट मांगी थी। आयोग ने कलेक्टर की रिपोर्ट को देखते के बाद रूपाला के बयान को आदर्श आचार चुनाव संहिता का उल्लंघन नहीं माना है। आयोग ने रूपाला को क्लीन चिट दे दी है, लेकिन रूपाला के बयान से नाराज क्षत्रिय समाज झुकने को तैयार नहीं है। क्षत्रिय समाज के प्रदर्शनों में महिलाएं रूपाल के घर के बार जौहर करने की भी धमकी दे रही हैं। राजकोट में पुतले फूंके जाने के बाद विरोध कम नहीं हो रहा है। राजकोट में बॉयकॉट रूपाला के पोस्टर भी सामने आए हैं। इस तरह गुजरात के बाद राजस्थान, महाराष्ट्र तक में राजपूत समाज में आक्रोश है।