Rajput Samaj : जय राजपूताना संघ की ओर से रविवार को गंगा दशहरा के अवसर पर मेवाड़ एक तीर्थ के तत्वाधान में शस्त्र, शमी और अश्व का पूजन किया गया। उदयपुर के वरडा गांव के आशापुरा माताजी मंदिर में हुए कार्यक्रम में सबसे पहले सुबह 6 बजे हवन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सदस्यों की ओर से आहूतियां दी गई। इसके बाद विधिवत रूप से शस्त्र, अश्व व शमी का पूजन किया गया। weapon worship
Rajputana Union News : मेवाड़ एक तीर्थ के संयोजक अमर सिंह झाला ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। गांव के ही सदस्य गोपाल सिंह और ईश्वर सिंह देवड़ा ने संघ की ओर से चलाई जा रही क्षत्राणी कल्प योजना के बारे में जानकारी दी और ज्यादा से ज्यादा समाजजनों को इससे जोड़ने का आह्वान किया। भूपेंद्र सिंह देवड़ा ने गंगा दशहरा पर शस्त्र पूजन का बताते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम व राजा दशरथ ने गंगा दशहरे पर आजीवन शस्त्र पूजन किया, इसका जिक्र वाल्मीकि रामायण में भी मिलता है। अंत में गांव के डूलेसिंह देवड़ा (सरपंच वरडा), निर्भय सिंह देवड़ा, (उप सरपंच वरडा) ने सभी को धन्यवाद देते हुए सामाजिक संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए जय राजपुताना संघ का आभार जताया। Udaipur news
ये भी पढ़ें : Accused arrested : होटल में तोड़फोड़ और मारपीट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Rajput Samaj News : कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
Rajput Samaj News : कार्यक्रम में लाल सिंह, भैरू सिंह, रतन सिंह, सज्जन सिंह, अभय सिंह, करण सिंह, भंवर सिंह, गमेर सिंह, नाहर सिंह, गोपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, उदय सिंह, देवेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, भंवर सिंह, अमर सिंह, गोकुल सिंह, गणपत सिंह, शक्ति सिंह, ललित सिंह, अरविंद सिंह, लक्ष्मण सिंह, पूरण सिंह, करणपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, कुशाल सिंह, दिलीप सिंह, राजवीर सिंह राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे ।