Jaivardhan News

Rajsamand : 68वीं राज्य स्तरीय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Sports NEws 03 https://jaivardhannews.com/rajsamand-68th-boxing-competition-started/

Rajsamand : राजसमंद जिले के आमेट मुख्यालय में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय 14 वर्ष आयु वर्ग की छात्र बॉक्सिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह नगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में धूमधाम से हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन एक्सिलेंट अकेडमी स्कूल के तत्वावधान में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह चुण्डावत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। Amet news

Rajsamand news today : आमेट मुख्यालय में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष रमन कंसारा,एसीबीईओ रामावतार मीणा,प्रधान प्रतिनिधि हजारी लाल गुर्जर, उप प्रधान सज्जन सिंह सोलंकी, थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत,राउमावि आमेट प्रधानाचार्य देवी लाल खटीक, प्रधानाध्यापक नीलम मेवाड़ा, पार्षद मांगीं लाल रेबारी, राधेश्याम खटीक, भाजपा नगर‌ अध्यक्ष‌ राजेश पालीवाल ,दीपक गोठवाल, देवी लाल जीनगर, राजेन्द्र लौहार सहित राजस्थान चयन समिति बीकानेर से भूपेंद्र कुमार कोहली,भरत सिंह, राजेन्द्र सिंह राठौड़, नरेंद्र , संदीप कुमार थे। आयोजक विद्यालय के निदेशक सुरेश मेवाड़ा ,रवि मेवाड़ा , रेफरी राधेश्याम आछेरा ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने आयोजक विद्यालय के निदेशक सुरेश मेवाड़ा की प्रशंसा करते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने का आग्रह किया। उद्घाटन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय विधायक द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित के साथ स्थानीय एक्सिलेंट अकेडमी के छात्र छात्राओं द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। शारीरिक शिक्षक गिरीराज डाकोत ने प्रतियोगिता का खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। Sports News rajsamand

Boxing Competition rajsamand : इन जिलों से खिलाड़ियों ने लिया भाग

Boxing Competition rajsamand : राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए 387 छात्र खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इन जिलों में राजसमंद, बीकानेर, बूंदी, उदयपुर, पाली, सिरोही, जोधपुर, जयपुर, सांचौर, बांसवाड़ा, जैसलमेर, भरतपुर, सीकर, झुंझुनू, दोसा, दूदू और बूंदी शामिल हैं। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षक योगेन्द्र सिंह राव ने किया और अंत में केंद्राध्यक्ष नीलम मेवाड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version