Rajsamand जिले के दिवेर थाना क्षेत्र के छापली पंचायत के कानावास गांव में 70 फीट गहरे कुएं में गिरे 13 साल के मासूम को 4 दिन बाद शव को बाहर निकाल लिया। SDRF, सिविल डिफेंस, NDRF की टीम ने संयुक्त प्रयास किए। रेस्क्यू ऑपरेशन में सबसे बड़ी बाधा पानी बन रहा था। कुएं के पास ही एनीकट है, जिससे कुएं में लगातार पानी आ रहा है। इससे परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे तक भी एसडीआरएफ, पुलिस, सिविल डिफेंस व प्रशासनिक अधिकारी, कार्मिक मौके पर डटे व जुटे हुए थे।
Rajsamand Police : दिवेर थाना प्रभारी भवानीशंकर ने बताया कि 31 मई सुबह साढ़े 10 बजे पालरा निवासी ललित सिंह (13) उसके नाना के घर छापली पंचायत के कानावास आया हुआ था। 31 मई दोपहर को बकरियां चराने के लिए जंगल में गया था। इस दौरान पानी भरने के लिए कुएं पर गया तो पैर फिसलने से गिर गया। ललित के साथ गए बच्चों ने उसके नाना गणेश सिंह को इसके बारे में बताया। नाना की सूचना पर दिवेर थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में राजसमंद से सिविल डिफेंस के 6 सदस्यों की टीम को बुलाया, लेकिन बच्चे को बाहर नहीं निकाला जा सका। 1 जून को उदयपुर से SDRF की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। 6 मोटर लगाकर पानी की निकासी शुरू की गई। इसमें भी सफलता नहीं मिली। कुएं में लगातार पानी की आवक होने से पानी खाली नहीं हो पा रहा था। Rajsamand Daily news
Child Into Well : काफी मशक्कत के बाद मिला शव
Child Into Well : 2 जून सुबह राजसमंद से पहुंची सिविल डिफेंस और SDRF की टीमों ने फिर संयुक्त प्रयास शुरू किए। 6 की जगह एक बड़ी 60 एचपी की मोटर कुएं में उतारी, जिससे उम्मीद जागी कि पानी जल्द खाली हो जाएगा। लेकिन कुछ समय के बाद ये मोटर जल गई और काम रुक गया। जैसे ही मोटर खराब हुई, कुएं का पानी बढ़ना शुरू हो गया। थानाधिकारी भवानी शंकर ने एक और 60 एचपी की मोटर मंगवाई, जिसे कुएं में उतारा गया। इस तरह चार दिन से लगातार पुलिस, प्रशासन, सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ के जवान मौके पर तैनात थे और बालक को तलाशने में जुटे हुए थे मगर 2 जून को भी सफलता हाथ नहीं लगी। उसके बाद 3 जून को NDRF व SDRF टीमों ने साथ मिलकर रेस्क्यू किया। जिस पर काफी मशक्कत के बाद मासूम का शव मिल गया। Rajsamand news Today