तालाब किनारे गया 12 साल का बालक अचानक पैर फिसलने से गिर पड़ा। वह तालाब की पाल से होकर अपने घर लौट रहा था, तभी बैलेंस बिगड़ने व पैर फिसलने से वह तालाब में जा गिरा। इस तरह पानी में तड़प तड़प कर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तालाब में छलांग लगाकर उसे बाहर निकाला गया, मगर तब तक उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र के भोपाल सागर तालाब में डूबने से 12 वर्षीय किशोर की तड़प-तड़प की मौत हो गई। भीलवाड़ा जिले में रामपुरिया पुलिस थाना करेड़ा निवासी मृतक के पिता ताराचंद पुत्र सीताराम सालवी ने बताया कि उसका 12 वर्षीय बेटा वरूण अपनी मौसी नीतू के साथ जंगल में बकरियां चराने गया था, वापस घर लौटते समय तालाब की पाल पर पैर फिसलने से वह तालाब में जा गिरा, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बाद में बकरियां चराकर वापस घर लौट रहे चरवाहे और कई ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पर भीम थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिर पुलिस ने गोखातोर बुलवाए और गोताखोर व ग्रामीणों की मदद से किशोर के शव को तालाब से बाहर निकलवाया।पुलिस ने भीम अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
बेटे की मौत से घर में छाया मातम
बेटे वरूण की तालाब में डुबने से मौत के बाद ताराचंद के घर में मातम पसर गया। बेटे की मौत के गम में मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। लाड़ले बेटे की मौत से परिजनों के आंसू रोके नहीं रूक रहे। रातभर मृतक मां के आंसू रो-रो कर सुख गए। बेटे की मौत के गम में बेहाल मां के मुंह से सिर्फ एक ही बात निकल रही थी मेरे बेटे को लाओ।