6224229583201356529 https://jaivardhannews.com/rajsamand-all-india-executive-meeting/

Rajsamand : अणुव्रत विश्व भारती सभागार, कांकरोली में अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महासभा की मेवाड़ प्रदेश कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन स्थानीय राजसमंद सभा द्वारा किया गया था।

Rajsamand news today : बैठक की अध्यक्षता मेवाड़ प्रदेश अध्यक्ष संजय भीलवाड़ा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बंशीलाल मरमी और विशिष्ट अतिथियों में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामसहाय रेलमंगरा, गोविंद लाल बबराना, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र, कोषाध्यक्ष एवं मुख्य संचालक शीतल जल एवं पंछी दाना राजसमंद सुंदरलाल कांकरोली, पूर्व महामंत्री राम प्रसाद उदयपुर, राजेंद्र भीलवाड़ा, मदन लाल बबराना, मेवाड़ प्रदेश महिला मंडल अध्यक्ष निर्मला भीलवाड़ा, अखिल भारतीय महिला उपाध्यक्ष ललिता बबराना, स्थानीय राजसमंद समाज के अध्यक्ष राजेश विजयवर्गीय गड्डी, मंत्री अशोक मेडिकल और महिला मंडल राजसमंद अध्यक्ष उषा विजयवर्गीय शामिल थे। सभी अतिथियों का साफा बांधकर और तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया गया।

ये भी पढ़ें : Lepard Attack : राजसमंद में महिला को उठा ले गया पैंथर, झाड़ियों में मिला शव

समाज उत्थान के लिए निर्णय

6224229583201356529 1 https://jaivardhannews.com/rajsamand-all-india-executive-meeting/

अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महासभा की मेवाड़ प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में समाज के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। शादियों में बढ़ती खर्च और दिखावे को रोकने के लिए प्री-वेडिंग पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रभावी प्रस्ताव पास किए गए और सभी स्थानीय सभाओं को इन प्रस्तावों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए निर्देशित किया गया। सांवरिया जी में विजयवर्गीय भवन का निर्माण शीघ्र शुरू करने का निर्णय लिया गया। प्रत्येक स्थानीय सभा द्वारा एक कमरे के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया और राजसमंद समाज ने इस पहल की शुरुआत करते हुए एक कमरे के निर्माण की घोषणा की। मेवाड़ प्रदेश की एक पारिवारिक डायरेक्टरी बनाने का निर्णय लिया गया जिससे समाज के लोगों के बीच बेहतर संपर्क स्थापित होगा। फरवरी 2025 में एक सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। ये निर्णय समाज के उत्थान और समृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।

ये रहे उपस्थित

6224229583201356530 https://jaivardhannews.com/rajsamand-all-india-executive-meeting/

स्थानीय सभा अध्यक्ष राजेश ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया और राजसमंद में चल रहे शीतल जल एवं पंछी दाना सेवा का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मेवाड़ प्रदेश के विभिन्न स्थानीय सभाओं से अध्यक्षगण उपस्थित थे। इनमें विजय कुमार उदयपुर, परमेंद्र बिजौलिया, दिनेश बबराना, राजु सनवाड, राज कपासन, अनिल चित्तौड़गढ़, अर्जुन मरमी, भेरुलाल रेलमगरा, रामेश्वर भूपालसागर, विनोद सालेरा, केशवराम खेमली सहित अन्य कई जगहों से आए महिला एवं पुरुष सदस्य शामिल थे।