Girl Protection https://jaivardhannews.com/rajsamand-awareness-session-violence-on-girl/

Rajsamand : राजसमंद जन विकास संस्थान द्वारा गर्ल्स नॉट ब्राइड के सहयोग से 16 दिवसीय “हिंसा प्रतिरोध पखवाड़े” के तहत कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय केलवा में किशोरियों के साथ होने वाली हिंसा व बाल विवाह विषय पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता बार एसोसिएशन राजसमन्द अध्यक्ष सुशील पाराशर ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहाँ की ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक बाल विवाह को रोकने हेतु अधिकारी नियुक्त किए हुए है, जिनके द्वारा बाल विवाह की रोकथाम की जाती है और यदि घर वाले चुपके से शादी करवा देते है तो हम बाल विवाह को शून्य करवा सकते है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम पर कानूनी जानकारी देते हुए सजा के प्रावधानों व बाल विवाह के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला। पोक्सो एक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि यह एक्ट बच्चों को यौन शोषण से बचाने के लिए बनाया गया है यह कानून 18 साल से कम उम्र के सभी बच्चों पर लागू होता है। बालश्रम प्रतिषेध अधिनियम के बारे में विस्तृत कानूनी जानकारी प्रदान की साथ ही बाल विवाह से बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। हमें आसपास होने वाले बाल विवाह को रोकना चाहिए। Rajsamand news today

Violence Resistance Fortnight : जूर्म को सहें नहीं सामना करें

Violence Resistance Fortnight : क्लस्टर कोऑर्डिनेटर उमा शर्मा ने 16 दिवसीय अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की तथा किशोरियों के साथ होने वाली हिंसा व छेड़छाड़ पर जानकारी देते हुए कहा की किशोरियों को घर से बाहर निकलने पर कई तरह की छेड़छाड़ का सामना करना पड़ता है लेकिन किशोरियों के द्वारा स्वयं की बदनामी के डर से ऐसी घटनाओं को छुपा लिया जाता है, हमें इस तरह की घटनाओं को डरकर छुपाना नहीं है और ना ही नजर अंदाज करना है उन्होंने बताया कि इन घटनाओं को अपने अभिभावकों के साथ साझा करके कार्यवाही करनी चाहिए। फिल्ड कोऑर्डिनेटर डाली खटिक ने सभी का स्वागत किया व संस्थान का परिचय दिया। विद्यालय प्राचार्य सुनीता मीणा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चे और हीना राणावत व गीता पालीवाल उपस्थित रहे।

Author