Untitled 2 copy 2 https://jaivardhannews.com/rajsamand-bodies-of-bro-and-sisters-removed/

Rajsamand : देवगढ़ थाना क्षेत्र के लसानी के पास खारी नदी के दात का देव एनीकट की रपट पर तेज बहाव को पार करते हुए तीन चचेरे भाई-बहन बह गए। जिनकी सोमवार देर शाम तक तलाश की गई, लेकिन अंधेरा हो जाने से उनको कोई पता नहीं चला। मंगलवार सुबह फिर से एसडीआरएफ व डीक्यूआरटी की टीम ने सुबह सर्च आपरेशन शुरू किया। जहां कड़ी मशक्कत के बाद पहला शव 19 घंटे बाद सुबह साढ़े 11 बजे एनीकट से सौ मीटर दूर गहरे गड्ढे में मिला। इसके बाद आधे-आधे घंटे के अंतराल में दोनों बच्चियों के शव भी कुछ ही दूरी पर मिल गए।

Three Children Drowned in water : मंगलवार सुबह सात बजे राजसमंद से आई एसडीआरएफ व डीक्यूआरटी की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान रिमझिम बारिश का दौर भी जारी रहा। इसके बावजूद जवानों ने सर्च आपरेशन जारी रखा। पहले तो एनीकट की रपट के आस-पास गोताखोरों ने ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन रपट पर बहाव तेज होने से जवानों को काफी दिक्कत आई। इसके बाद रबर की नाव व ट्यूब की सहायता से उनको नदी में ढूंढा गया। नदी से जगह-जगह मजरी दोहन होने से कहीं नदी 10 फीट तो कही 20 फीट से अधिक गहरी थी। ऐसे में गोताखोरों ने बांस व बलाई की सहायता से काफी मशक्कत की गई।

ये भी पढ़ें : Children drowned in water : नींबू लेने गए थे, वापसी में एनीकट की रपट पर बहे चचेरे 3 भाई-बहन, देर शाम तक नहीं मिले

Rajsamand news today : शवों के देख परिजन करने लगे विलाप

Rajsamand news today : इसके बाद सुबह साढ़े 11 बजे एनीकट से सौ मीटर दूर रामू लाल का शव बलाई में फंस गया। जिसको रस्सी खिंचकर बाहर निकाला गया। इसके बाद गोताखोरों को राजू के शव से 10 से 15 फीट की दूरी पर ही दोनों रेखा के शव भी मिल गए। तीनों बच्चों के शव देखकर परिजन जोर-जोर से विलाप करने लग गए। इसके बाद शवों को देवगढ़ मोर्चरी लेकर गए। Children Bodies Rescue in water

Devgarh news today : घटना स्थल पर ये थे उपस्थित

Devgarh news today : घटना स्थल पर विधायक हरिसिंह रावत, देवगढ़ एसडीएम संजीव खेदर, देवगढ़ थाना प्रभारी अनिल कुमार, विकास अधिकारी, लसानी सरपंच आसू राम मेवाड़ा एसडीआरएफ व डीक्यूआरटी करण सिंह गोताखोर, अविनाश सनाढ्य, विजय कुमार सनाढ्य, गोवर्धन वैष्णव, चन्द्रेश व्यास, प्रयाग सिंह, हारून मोहम्मद, विक्रम सिंह, देवगढ़ पूर्व प्रधान अमर सिंह चुंडावत अजीत सिंह, प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप सिंह ताल, खीम सिंह, ग्राम विकास अधिकारी रेणु छीपा आदि उपस्थित रहे।