Rajsamand : केलवा कस्बे के समीपवर्ती पड़ासली में रविवार सुबह कुएं में 4 दिन से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर केलवा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।
पुलिस ने बताया कि पड़ासली निवासी कैलाश (30) पुत्र रतनलाल लोहार 24 अप्रैल को सुबह घर से बिना किसी को बताए निकल गया। 25 अप्रैल को घर नहीं आने के कारण तलाश किया, लेकिन पता नहीं चला। उसके बाद कुछ लोगों ने बताया कि गांव के पास कुएं के बाहर चप्पल पड़े होने के चलते कुएं में गिरने की आशंका पर 26 अप्रैल को ग्रामीणों व पुलिस ने राजसमंद जिला रेस्क्यू टीम को सूचित किया। रेस्क्यू टीम ने 2 दिन अभियान चलाकर खोजबीन की, परंतु नाकाम रही। इस दौरान रेस्क्यू टीम पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे रेस्क्यू बीच में रोकना पड़ा। रेस्क्यू टीम ने गुरुवार को फिर खोजबीन की पर कुएं में कुछ नहीं मिला। तीन दिन बाद शनिवार को शव कुएं में दिखाई दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला। बताया गया कि कैलाश अविवाहित था।