Jaivardhan News

Rajsamand : रात्रि चौपाल में कलेक्टर ने सुनी विभिन्न समस्याएं, हाथों हाथ किया निराकरण

Rajsamand news Today 6 https://jaivardhannews.com/rajsamand-collector-listened-to-the-problems/

Rajsamand : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में आयोजित हो रही रात्रि चौपालें आमजन के लिए राहत लेकर आ रही हैं एवं समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो रहा है। रात्रि चौपालों के क्रम में जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल ने गुरुवार को देलवाड़ा में आयोजित रात्रि चौपाल में आमजन की समस्याएं सुनकर उनका त्वरित समाधान किया। कलक्टर ने मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी को बुलाकर निस्तारण के निर्देश दिए। किसी की रुकी हुई पेंशन शुरू हो गई तो किसी को राजस्व संबंधी समस्या से राहत मिल गई।

Collector Night Choupal : कस्बे के राउमावि के प्रांगण में गुरुवार को उपखंड स्तरीय रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल ने उपखंड क्षेत्र से आए हुए विभिन्न लोगों की जन समस्याएं सुनी व उनका संबंधित विभाग से निराकरण करवाया। रात्रि चौपाल में विशेष रूप से सिंचाई विभाग व तालाब को भरने वाली नहर, नाले में अवरोध व अतिक्रमण को हटाने के लिए लोगों ने मांग रखी। कालीवास पंचायत में बेरण, कमली का गुड़ा में 2018 से विकलांगों बच्चों को सरकारी सहायता में आ रही समस्या को दूर किया गया। कई लोगों ने पीने के पानी की अनियमित सप्लाई को लेकर शिकायत दर्ज करवाई। जलदाय विभाग ने इसे दूर करने का आश्वासन दिया। गोडवा गांव में जो कस्बे का वार्ड नंबर एक है उसकी सडक़, बिजली, रोड़ लाइट लगवाने के लिए लोगों ने शिकायत दर्ज कराई ताकि पैंथर से भयभीत लोगों को राहत मिले।

ये भी पढ़ें : Rain alert : राजस्थान के 17 जिलों में आज तूफान और बारिश का अलर्ट ! इन जिलों में बदलेगा मौसम

Rajsamand news : सड़क, पानी, यातायात की समस्या

Rajsamand news : मुझेला गांव में आ रही पीने के पानी की समस्या दूर करने के लिए शिकायत दर्ज कराई। पुठिया, कोलर, कालीवास सडक़े टूट गई हैं उनके सुधार की मांग व नियमित पानी की सप्लाई की शिकायत दर्ज कराई। नियमित रोडवेज बस को बस स्टैंड पर नहीं आने को लेकर भी लोगों ने जिला कलक्टर से शिकायत दर्ज करा कर विशेष अनुरोध किया कि हाईवे से गुजरने वाली बसों को बस स्टैंड पर लाया जाए। इस पर जिला कलक्टर ने समस्या को हल करने का आश्वासन दिया। कलक्टर ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी लंबित मामलों को समयबद्ध ढंग से निपटाया जाए और समस्याओं का समाधान किया जाए। रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल के साथ एडीएम नरेश बुनकर, एएसपी अनंत कुमार, जिप सीईओ हनुमानसिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी अजय अमरावत, सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिंदल, विकास अधिकारी धर्मेंद्र आर्य, तहसीलदार आशीष सोनी, प्रधान कसनी गमेती, उपप्रधान रामेश्वरलाल खटीक, सीबीओ रंजना कोठारी, सरपंच मांगीलाल कटारिया, उपसरपंच प्रदीप पालीवाल, दशरथसिंह, पप्पूलाल खटीक, बजरंग प्रसाद शर्मा, रवींद्र श्रीमाली के अलावा सभी जनप्रतिनिधि सहित जिला स्तर के सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।

Rajsamand Collector News : भूमि संबंधी समस्याओं को किया दूर

Rajsamand Collector News : विभिन्न गांव से आए लोगों की भूमि संबंधी जमाबंदी की समस्याओं को राजस्व विभाग ने तुरंत दूर किया कस्बे में 1 साल से बंद पड़ा एटीएम जो एसबीआई बैंक से संबंधित है उसको शुरू करवाने की मांग भी रखी गई। मजेरा से कैलाशपुरी तक सडक़ जो जगह-जगह से टूट गई है उसे सुधारने की मांग की। कालीवास के कोलर में पैंथर के आतंक से परेशान लोगों ने वन विभाग को पैंथर पकडऩे की मांग रखी। बिलौता में गल्र्स कॉलेज की चारदीवारी बनाने की मांग की गई। कस्बे में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने की लोगों ने मांग की। संबंधित विभाग को जिला कलक्टर ने सूचित कर समस्या को दूर किया। देपुर मनियाणा में आंगनवाड़ी भवन बनवाने की भी मांग रखी गई। राजस्व संबंधी कई गांवों से आई समस्याओं को राजस्व विभाग ने तुरंत प्रभाव से दूर किया। विधवा पेंशन संबंधित प्रकरण भी हल किया गया। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस नहीं होने से चिकित्सालय में आ रही परेशानियों को जिला कलक्टर के समक्ष बताया गया।

Delwara News : रात्रि चौपाल से प्रशासनिक प्रक्रिया में आता है सुधार

Delwara News : रात्रि चौपाल के माध्यम से अधिकारियों को यह समझने का अवसर मिलता है कि प्रशासनिक प्रक्रिया में कहां सुधार की आवश्यकता है। इससे प्रशासनिक कार्यप्रणाली में सुधार लाने और इसे अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं। रात्रि चौपाल की यह अहमियत इसे ग्रामीण विकास और प्रशासनिक सुधार का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनाती है। इससे न केवल ग्रामीण जनता को तत्काल राहत मिलती है, बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार होता है और समग्र विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए जाते हैं।

Water Problem See : पानी सैंपल को देखा और दिया सुधार का आश्वासन

Water Problem See : रात्रि चौपाल के बाद जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल ने रात्रि विश्राम नया बाजार स्थित जैन धर्मशाला में किया। शुक्रवार सवेरे सदर बाजार में पानी की समस्याओं से जूझ रहे लोगों से रूबरू होकर पानी के सैंपल को देखा और सुधार का आश्वासन दिया। उन्होंने देलवाड़ा ग्राम की गलियों में घूम कर आमजन से पेयजल सप्लाई को लेकर पूछा और कई जगह पानी की गुणवत्ता की जांच कारवाई। इसके अलावा कलक्टर ने आमजन से उनकी विभिन्न समस्याओं को लेकर भी बात की और संबंधित अधिकारी को तुरंत प्रभाव से समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए स्थापित आरआरसी सेंटर देलवाड़ा का निरीक्षण कर यहां संचालित गतिविधियों को देखा। उन्होंने कचरा प्रबंधन का कार्य पूर्ण गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए।

Education Facilites : शिक्षा संबंधी व्यवस्था भी देखी

Education Facilites : देलवाड़ा में उन्होंने नन्दघर का भी औचक निरीक्षण किया एवं यहाँ नन्हे बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने यहाँ बच्चों से पढ़ाई-लिखाई को लेकर भी बात की। इसके साथ ही राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय देलवाड़ा का भी उन्होंने निरीक्षण कर यहाँ चिकित्सकों से पशुपालकों को दी रही सुविधाओ पर चर्चा की। साथ ही पशुओं के उपचार हेतु उपलब्ध संसाधनों, दवाइयों, स्टाफ आदि को लेकर पूछा। कलक्टर ने निर्देश दिए कि सरकार की मंशा अनुरूप आमजन को सभी सुविधाएं समुचित ढंग से मिलती रहे। उसके बाद मेघवाल बस्ती में भी लोगों की आ रही पीने के पानी की व नालियों की स्थिति को देखने के पश्चात उन्हें भी दूर करने का आश्वासन दिया। कस्बे का कचरा डालने वाला आरसी सेंटर, आंगनवाड़ी, पशु चिकित्सालय को देखकर उचित दिशा-निर्देश दिए। अंत में ग्राम पंचायत के सभागार में बैठकर विकास अधिकारी, सरपंच, वार्ड पंचों के साथ चर्चा कर उचित दिशा-निर्देश दिए।

Exit mobile version