Jaivardhan News

Rajsamand : सेमेस्टर फीस कम करने, शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

News Rajsamand https://jaivardhannews.com/rajsamand-college-students-submitted-memorandum/

Rajsamand : रेलमगरा राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने एबीवीपी के छात्र नेता अविनाश कुमावत के नेतृत्व में प्राचार्य डॉ. अली खान को ज्ञापन सौंप कर शिक्षकों की कमी पूरी करने की मांग की। कालेज में शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। प्रथम वर्ष में इस बार सेमेस्टर प्रणाली शुरू की गई, जिसकी फीस भी अत्यधिक है, जो कि कई परिवारों के लिए वहन करना संभव नहीं है। फीस की अधिकता के कारण कई विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ रही है। सरकार व महाविद्यालय प्रशासन जल्द सेमेस्टर फीस को यथासंभव कम करने व शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग की। छात्र नेता अविनाश कुमावत ने चेतावनी दी कि जल्द ही समाधान नहीं होता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। पूजा जाट, राहुल कुमावत, निक्की सेन, रोहित पाराशर, गोपाल शर्मा, रवि कुमार, रिंकू बैरवा, पायल, ममता जाट, अनीता जाट, प्रेम जाट, पायल जाट, रतन बागरिया आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version