Jaivardhan News

राजसमंद में 282 नए पॉजीटिव और 410 लोग कोरोना को हराकर हुए स्वस्थ

01 23 https://jaivardhannews.com/rajsamand-corona-positive-report/

राजसमंद। जिले में 14 मई को कोरोना अपडेट की बात करें, 282 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, जबकि 410 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो गए। अब जिले में सक्रिय पॉजीटिव 3110 है। हालांकि यह दु:खद बात है कि धोइंदा व पसूंद में 2 लोगों की मौत हो गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाशचंद्र शर्मा ने बताया कि ब्लॉकवार आए कोरोना केस की बात करें, तो आमेट में 20, भीम में 59, देवगढ़ में 45, कुंभलगढ़ में 2, खमनोर में 25, रेलमगरा में 16, राजसमंद ब्लॉक ग्रामीण क्षेत्र में 46, राजसमंद शहरी क्षेत्र में 53 और नाथद्वारा शहरी क्षेत्र में 16 कोरोना पॉजीटिव आए हैं। आज फिर लगातार दूसरे दिन एक्टिव कोरोना संक्रमितों में गिरावट आई, जो राहतभरी बात है। फिर भी आमजन को लॉकडाउन व कोरोना गाइडलाइन के नियमों को लेकर सतर्क एवं सावधान रहने की जरूरत है।


लॉकडाउन को लेकर गंभीरता नहीं
राजसमंद शहर से लेकर जिलेभर में लॉकडाउन व कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर न तो आमजन गंभीर है और न ही पुलिस व प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। यह जरूर है कि बाजार भले ही दोपहर बाद बंद हो जाता है, मगर लोगों की चहलकदमी नहीं थम रही है। इससे कहीं न कहीं कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है और इसके घातक परिणाम आम लोगों को भुगतने पड़ सकते हैं। इसलिए हर व्यक्ति लॉकडाउन को लेकर घर में रहे।

Exit mobile version