राजसमंद | जिले के लिए कोरोना अपडेट में राहत की खबर है कि दिनभर में 211 लोग नए संक्रमित पाए गए, जबकि 354 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो गए। हालांकि यह दु:खद खबर भी है कि केलवा में 60 वर्षीय वृद्ध, रेलमगरा में 26 वर्षीय युवक और राजसमंद शहर में 30 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गई। इस तरह सक्रिय पॉजीटिव का आंकड़ा भी घटकर 3140 रह गया, जो आमजन के लिए बड़ी राहत की खबर हैं।
सीएमएचओ डॉ. प्रकाशचंद्र शर्मा ने बताया कि कुंभलगढ़ ब्लॉक में कोई संक्रमित नहीं पाया गया, जबकि आमेट ब्लॉक में 8 लोग पॉजीटिव पाए गए। देवगढ़ ब्लॉक में 25, देलवाड़ा- खमनोर ब्लॉक में 39, रेलमगरा में 6, राजसमंद ब्लॉक ग्रामीण क्षेत्र में 15 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। नाथद्वारा शहरी क्षेत्र में 10 लोग तथा राजसमंद शहरी क्षेत्र में 45 लोग संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि आमजन को अब भी सतर्क और सावधान रहने की सख्त जरूरत है। 17 मई तक रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत आमजन को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलना हैं।