Jaivardhan News

Rajsamand ; बीकानेर व हनुमानगढ़ के बीच फाइनल और उदयपुर व अजमेर के बीच हार्डलाइन मैच आज

0001 https://jaivardhannews.com/rajsamand-cricket-competition-organized/

Rajsamand ; सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय छात्रा वर्ग 17 वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को सेमीफाइनल मैच हुए। प्रतियोगिता के कॉर्डिनेटर व मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर ने बताया कि कोर्ट प्रभारी निर्मल सनाढ्य के अनुसार पहला सेमीफाइनल मैच बीकानेर बनाम उदयपुर के बीच सेन्ट पॉल स्कूल के खेल मैदान पर हुआ। इस मैच में बीकानेर टीम ने टॉस जीतते हुए पहले बेटिंग करने का फैसला लिया गया। जिसमें बीकानेर टीम की ओर से कंचन ने अपनी टीम के लिए 22 रनों का योगदान दिया। जिसमें 2 चौके शामिल है। बीकानेर टीम से मनीषा ने 16 रन बनाए। इस प्रकार बीकानेर की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 96 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जबाव में उदयपुर की टीम निर्धारित 15 ओवरों में लक्ष्य का पीछा करते हुए 75 रनों पर ढेर हो गई। उदयपुर की अंशिका ने 21 रन का योगदान दिया। भव्या ने 2 चौके लगाकर कुल 17 रन बनाए। उदयपुर की अंशिका ने एक विकेट, कृषिका ने 2 विकेट व एंजल ने 2 विकेट लिए परन्तु बीकानेर की टीम अपने पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलने से 20 रन से विजयी रही।

Cricket Compition : सेमीफाइनल के परिणाम

Cricket Compition : दूसरे सेमीफाइनल में कोर्ट प्रभारी राजेश गुर्जर के अनुसार हनुमानगढ़ बनाम अजमेर के खेला गया। अजमेर टीम ने टॉस जीतते हुए पहले बेटिंग करने का निर्णय लिया। जिसमें अजमेर टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 108 रन बनाए। जिसमें अजमेर टीम की खिलाड़ी रोशन ने सर्वाधिक 69 रन का स्कोर अपनी टीम के लिए स्कोर बनाया। इसके जबाव में हनुमानगढ़ की टीम खेल का प्रदर्शन करते हुए गेम में चेंज करते हुए मात्र 3 विकेट खोकर 109 रन बना लिए। 7 विकेट से हनुमानगढ़ टीम ने मैच जीत लिया। हनुमानगढ़ की ओर से अरूणा ने नाबाद रहते हुए 47 रन बनाए। अजमेर की ओर से अंजू ने 2 व कनिष्का ने 1 विकेट लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। हनुमानगढ़ की टीम की कैप्टन श्रेया व टीम प्रभारी सुदेश कुमारी व टीम प्रशिक्षक भाव सिंह के नेतृत्व में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर रही है, जो फाइनल में गोल्ड एंड सिल्वर मेडल के लिए कसमकस करेंगी। Saint Pauls School

https://jaivardhannews.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-08-at-5.53.47-PM.mp4
Exit mobile version