Distict level Tournament 002 https://jaivardhannews.com/rajsamand-district-level-athletics-sports/

Rajsamand : आमेट उपखंड मुख्यालय पर 33वीं जिला स्तरीय 17 और 19 वर्ष वर्ग की एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान में किया जा रहा है। जिले के विभिन्न स्कूलों से आए सैकड़ों खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

Rajsamand news today : आमेट में आयोजित 33वीं जिला स्तरीय 17-19 वर्ष आयु वर्ग की छात्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर अध्यक्षता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह चुंडावत, मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि एडीईओ बालमुकुंद वैष्णव, गोपाल वैष्णव और राजू वैष्णव (अमृत मार्बल एंड ग्रेनाइट के डायरेक्टर), अति विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष रमण कंसारा, उप प्रधान सज्जन सिंह, जिला महामंत्री सुनील गांधी, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश पालीवाल, एसीबीओ रामवतार मीणा और केंद्राध्यक्ष देवीलाल खटीक ने की। समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना और मार्च पास्ट के साथ हुआ। स्थानीय स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। अध्यक्षता करते हुए चुंडावत ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया और उन्हें खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।

District level sports competition : खेल मैदान ही बच्चों का विकास का केंद्र : एडीईओ वैष्णव

Rajsamand news today 1 https://jaivardhannews.com/rajsamand-district-level-athletics-sports/

District level sports competition : आमेट में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में एडीईओ बालमुकुंद वैष्णव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास खेल मैदान से ही संभव है। उन्होंने कहा कि खेलों में हार-जीत लगी रहती है, हारने वाली टीम को अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए और जीतने वाली टीम को और आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। केंद्राध्यक्ष देवीलाल खटीक ने प्रतियोगिता का विस्तृत खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले की 78 टीमों के 625 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का कुशल संचालन राखी आर्या और मुकेश वैष्णव ने किया।

Amet News : कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

Amet News : आमेट में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में पार्षद राधेश्याम खटीक, प्रकाश लोहार, दीपक गोठवाल, जगदीश सिंह, देवीलाल जीनगर, शारीरिक शिक्षक गिरिराज डाकोत, राधेश्याम आच्छेरा, मुकेश टेलर, यज्ञदत्त सौदा, प्रकाश प्रजापत, मुकेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस खेल महाकुंभ को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।