हर गांव- ढाणी में पेयजल के स्थायी समाधान की दिशा में चल रहे जल जीवन मिशन के तहत शहर से लेकर सर्वाधिक गांव ढाणियों में घर घर नल पहुंचाने में राजसमंद जिला पूरे राजस्थान में अव्वल रहा है। हाल ही राज्य सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राजसमंद जिले में जल जीवन मिशन योजना का बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है। इसके लिए न सिर्फ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्मिक, अफसरों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की सख्त मॉनिटरिंग से यह सफलता मिली है। अब आंकड़ों देखा जाए, तो 2 लाख 17 हजार 117 घरों तक नल पहुंचाने के लक्ष्य के मुकाबले अब तक 94 हजार 085 घरों तक नल पहुंचाए गए हैं। इस तरह 43 फीसदी उपलब्धि है, जो प्रदेश के सभी 33 जिलों में सर्वाधिक है।
राज्य में अव्वल है राजसमन्द जिला
अधीक्षण अभियंता विनोद बिहारी ने बताया कि जिले में कुल लक्ष्य 2,17,117 घरेलू जल संबंध के मुकाबले अब तक 94085 नल जारी कर 43 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की। 20 सूत्री कार्यक्रम वर्ष 2021-22 के तहत 40,893 जल संबंधों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके तहत अब तक 3,996 जल संबंध हो चुके हैं।
यूं घर घर नल पहुंचाने के प्रयास
राजसमंद जिले में कुल 1042 राजस्व गांव है। इसमें से 293 गांव मेजर प्रोजेक्ट में आते हैं, जिसमें से 249 गांव बजट घोषणा के तहत चम्बल परियोजना के तहत नल पहुंचाए जाएंगे। इसके लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति का कार्य प्रक्रियाधीन है, जबकि 44 गांवों के लिए बाघेरी जल परियोजना के पुनर्गठन के तहत 133.48 करोड़ की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी कर निविदा निकाली जा चुकी है। इसमें देलवाड़ा, खमनोर व रेलमगरा ब्लॉक के गांव शामिल है।
कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक
जल जीवन मिशन के साथ पेयजल संबंधी समस्त गतिविधियों को लेकर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने जिले के अधिकारियों की विशेष बैठक ली। बैठक में कलक्टर ने कहा कि गांवों में पेयजल के वास्तविक हालात का अवलोकन कर प्रस्ताव तैयार करें। फिर सभी जरूरतमंद गांवों में स्थायी समाधान का प्रोजेक्ट तैयार करें। 31 मार्च से पहले सभी कार्योंं के कार्यादेश जारी करने के कलक्टर ने निर्देश दिए। इसके अलावा ग्राम जल स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण समिति के पुनर्गठन व ग्राम कार्य योजना के तहत स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्रों में पेयजल प्रबंध के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन दिशा निर्देशिका का विमोचन
बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा तैयार जल जीवन मिशन दिशा निर्देशिका का कलक्टर अरविंद पोसवाल द्वारा विमोचन किया गया। इस पुस्तक में जल जीवन मिशन के उद्देश्य तथा कार्य प्रणाली से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी का समावेश किया गया है। इस दौरान जिला परिषद एसीईओ डॉ. दिनेश राय सापेला, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अधीक्षण अभियंता विनोद बिहारी शर्मा आदि मौजूद थे।