Rajsamand : देवगढ़ उपखंड मुख्यालय स्थित रावत नाहरसिंह बाउमावि में रविवार को भीम विधायक हरिसिंह रावत के मुख्य आतिथ्य व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकुट बिहारी शर्मा के अध्यक्षता में युवा महोत्सव हुआ। अति विशिष्ट अतिथि देवगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष शोभालाल रेगर रहे। कार्यक्रम के दौरान ही डीएमएफटी फंड से 25 लाख के दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष का शिलान्यास, बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया गया।
MLA Hari Singh Rawat : कार्यक्रम में विधायक रावत ने कहा कि युवा से देश आगे बढ़ रहा है। सरकार हमेशा युवाओं को आगे लाने के लिए कटिबंध हैं। युवा महोत्सव जैसे कार्यक्रम सरकार के द्वारा कराया जाना उनके पीछे की मंशा यह है कि देश का युवा आगे आए, उनको अपनी प्रतिभा निखारने का उचित मंच मिले। पालिका अध्यक्ष शोभालाल रेगर ने कहा कि विद्यालय में भी दो अतिरिक्त कक्षाकक्ष व बैडमिंटन कोर्ट बनाने से बच्चों को सुविधा मिलेगी। अतिथियों का स्वागत मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी कानसिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम में एकल लोक नृत्य में देव सुधार, कहानी लेखन मैं ललिता कुमारी, चित्रकला किशनलाल, कृषि उत्पादन खुशी वेद कविता लेखन जसोदा, एकल गायन आशाकुमारी, भाषण लक्ष्मीकुमारी, समूह लोक नृत्य वंदना रेगर, मांडना खुशबू रेगर, फड़ पेंटिंग उर्मिला, लोकगीत राजेश गुर्जर, भीती चित्र दुर्गेशकुमार, हैंडीकैप्ड में भावेशकुमार प्रथम रहे। सभी विजेता को अतिथियों के द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया। इशरमंड के युवाओं के गैर नृत्य से प्रभावित होकर मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी कानसिंह चौहान ने 2500 रुपए की पारितोषिक राशि दी। Rajsamand News today
Bhim News : ये रहे उपस्थित
Bhim News : कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रदीपसिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा भंवरलाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रमेश कंसारा, नगर अध्यक्ष राजेंद्र सेठिया, देवगढ़ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कैलाश गर्ग, राणा कुंभा मंडल अध्यक्ष किशन गुर्जर, पार्षद आरती कच्छावा, महामंत्री डॉ. लविषा शर्मा, उप प्रधान गहरीलाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य हिराकंवर काछबली, जीरण सरपंच चंद्रभानसिंह, पार्षद अर्जुन गवारिया, राजेंद्र कंसारा, पार्षद अर्जुन गुर्जर, शंकर गुर्जर महामंत्री ग्रामीण मंडल ,आर पी हरीसिंह ,लक्ष्मी नारायण, दीपेश कुमार ,प्रधानाचार्य भारती अरोड़ा, दिलीप कुमार उपप्रधानाचार्य , तोलाराम, चंद्रप्रकाश, घनश्यामसिंह,आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नारायणसिंह काछबली , संगीता शर्मा वरिष्ठ अध्यापिका, देवेंद्र सिंह कच्छावा उपप्राचार्य ने किया। Foundation stone of two classrooms