Rajsamand : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित नि:शुल्क मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर में 430 रोगियों को परामर्ष एवं उपचार दिया गया।
Rajsamand news today : प्रवक्ता सुरेश भाट ने बताया कि कांकरोली बस स्टेण्ड स्थित श्री नामनेदव मंदिर परिसर में आयोजित चिकित्सा शिविर में अनंता इंस्टीट्यट ऑफ मेडिकल एण्ड रिसर्च सेंटर चिकित्सालय के विषय विशेषज्ञों ने हृदय रोग, मूत्र रोग, स्त्री एवं प्रसुति रोग, हड्डी एवं जोड़, शिशु एवं बाल रोग, जनरल सर्जरी, मेडिसिन, कान, नाक, नेत्र एवं चर्म रोग सम्बंधित मरीजों को नि: शुल्क चिकित्सा परामर्श देकर उपचार कर नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में बीपी, शुगर की जांच एवं ईसीजी की सेवा नि:शुल्क की गई जिससे रोगियों को रोग निदान में सुविधा मिली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमन्त कुमार बिंदल एवं सोसायटी चेयरमैन कुलदीप शर्मा ने शिविर का अवलोकन किया तथा उपचार कराने आए मरीजों से मिलकर वहां पर दी जा रहीं चिकित्सा सेवाओं को लेकर आवश्यक जानकारी ली। डॉ बिंदल ने कहां कि रेडक्रोस सोसायटी की मानव सेवा सराहनीय है।
Free medical camp : कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
Free medical camp : शिविर में सोसायटी चेयरमैन कुलदीप शर्मा, मानद सचिव बृजलाल कुमावत, कोषाध्यक्ष अशोक डूंगरवाल, वाइस चेयरमैन सीपी व्यास, संयुक्त सचिव दीपचंद गाडरी, शब्बीर हुसैन बोहरा, समाजसेवी राजकुमार दक, देवीलाल साहू, सुरेश भाट, सुरेंद्र रांकावत, लिलेश खत्री, प्रहलाद वैष्णव, प्रहलादराय मूंदड़ा, लता मादरेचा, अनंता मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डॉ सुनिल उपाध्याय, डॉ भूपेश पटेल, डॉ मनीष जैन, डॉ अनुराग पहाडिय़ा, डॉ खुशबू कुंवर चौहान, डॉ उमंग जोशी, डॉ दिव्या यादव, डॉ रजत, डॉ पिंकी, डॉ हिमांशी सिंह, डॉ अपूर्वा, डॉ योगेश शर्मा, डॉ, मानवी, डॉ पुनित, कॉर्डिनेटर कन्हैया लाल, तकनीशियन सहित नर्सिंग कर्मियों ने सेवाए प्रदान की। विशेषज्ञ चिकित्सकों का सोसायटी चेयरमैन कुलदीप शर्मा, मानद सचिव बृजलाल कुमावत, वाइस चेयरमैन सीपी व्यास, संयुक्त सचिव दीपचंद गाडरी सहित पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। चेयरमैन कुलदीप शर्मा ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी के इस चिकित्सा शिविर को लोगों ने काफी सराहा है। लोगों का मानना है कि इस तरह के शिविरों से दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलती है।